अगस्ता वेस्टलैंड केस में गिरफ्तार किए गए कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने के बाद मामले से जुड़ी परतें खुलती जा रही हैं. CBI ने मिशेल के सामने 5 सवाल रखे हैं. इन सवालों में ‘AP’ और ‘FAM’ के नामों का भी जिक्र है.
सूत्रों के मुताबिक 3,600 करोड़ रुपये के इस घोटाले के आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल से सीबीआई ने भारत आने के बाद ये पांच सवाल पूछे हैं. ये सवाल हैं…
1. ‘AP’ और ‘FAM’ कौन हैं? इन्हें रिश्वत के तौर पर कितने रुपये दिए गए?
2. क्या ठेके की प्रक्रिया पर आपकी नजर थी?
3. एयरफोर्स के सीनियर अधिकारियों से आपके क्या रिश्ते थे?
4. क्या पांच फर्जी अकाउंट के जरिए आपको रिश्वत मिले?
5. क्या आपने एयरफोर्स के अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए अगस्ता के स्पेसिफिकेशन में बदलाव किए?
‘AP’ और ‘FAM’ का ज़िक्र पहली बार एक अन्य बिचौलिए गुडो हैस्के के नोट में दिखा था. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ‘AP’ का मतलब सोनिया गांधी के करीबी सहयोगी अहमद पटेल है. जबकि ‘FAM’ का मतलब गांधी परिवार है.
इस बीच बीजेपी का कहना है कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में गिरफ्तार किए गए कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी ने कहा, ‘मिशेल की गिरफ्तारी ने गांधी परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.’ बीजेपी के मुताबिक कूटनीतिक स्तर पर यह भारत की बड़ी कामयाबी है. पार्टी का कहना है, ‘मिशेल की गिरफ्तारी दिखाती है कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर बेहद गंभीर हैं.’
आपको बता दें कि 36,00 करोड़ रुपए की अगस्ता-वेस्टलैंड डील में क्रिश्चियन मिशेल पर मनी लॉन्ड्रिंग, घूस लेने और धोखाधड़ी का आरोप है. भारत ने मिशेल के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक रूप से 2017 में अनुरोध किया था. ये अनुरोध सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से की गई आपराधिक जांच पर आधारित था. ईडी ने मिशेल के खिलाफ जून, 2016 में दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा था कि मिशेल को अगस्ता वेस्टलैंड से 225 करोड़ रुपये मिले थे. आरोपपत्र के अनुसार ये राशि और कुछ नहीं बल्कि कंपनी की ओर से दी गयी ‘‘रिश्वत’’थी