एलडीए के कम्प्यूटर विभाग की मिली भगत से सम्पतियों, में हेर फेर किये जाने के मामले में
_

लखनऊ। एलडीए के कम्प्यूटर विभाग की मिली भगत से सम्पतियों, में हेर फेर किये जाने के मामले में आज कम्प्यूटर सिस्टम की देख देख करने वाली फर्म डी जी टेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत मित्तल, सर्विस इंजीनियर दीपक मिश्रा व अन्य के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
यह एफ आई आर एलडीए के तहसीलदार राजेश शुक्ला की ओर से दर्ज कराई गई है ।
जिसमें कम्प्यूटर विभाग के कुछ कमियों की मिली भगत से इन लोगों ने मूल आबटियो का नाम बदल कर भूखंडों में हेराफेरी की है ।