
लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आज अवैध निर्माण ध्वस्त करने के अभियान की शुरुआत जियामऊ और चिनहट में ध्वस्तीकरण के साथ की । योगी सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी का एक और किला मंगलवार को ढहा दिया। लखनऊ के जियामऊ में एक बिल्डिंग ध्वस्त की गई, जिसका न तो नक्शा ही पास है और न ही जमीन के कागज ही पूरे हैं। इस इमारत के वास्तविक मालिक का नाम तो कुछ और है मगर पर्दे के पीछे का पूरा फाइनेंस मुख्तार अंसारी ही ने किया है.
एलडीए के वीसी अभिषेक प्रकाश के निर्देश में जियामऊ कालोनी में कार्रवाई की गई है। जिसका नेतृत्व संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने किया। यहां अपार्टमेंट का निर्माण किया गया था। जो कि पूरी तरह से अवैध था।

इससे पहले लखनऊ के डालीबाग में गाटा संख्या 93 पर भी एलडीए ने मुख्तार के बेटों के नाम पर किया गया अवैध निर्माण ढहाया गया था। यही नहीं कैसरबाग के ड्रेगन मार्ट के पीछे भी मुख्तार का हाथ था।