मेट्रो ट्रैवलिंग एक प्रतिष्ठा का विषय बनना चाहिये: प्रधानमंत्री


(3)
नोएडा के होम बायर्स की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार 
गम्भीर, सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा निराकरण
 
उ0प्र0 के आगरा एवं कानपुर में भी शीघ्र होगा मेट्रो का संचालन: मुख्यमंत्री
लखनऊ:      प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन (ई-गवर्नेन्स) एवं कनेक्टिविटी की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि बिना कनेक्टिविटी के जिन्दगी ठहर सी जाती हैं, तथा सम्पर्क कार्यों के संचालन में सुगमता एवं तीव्रता आती है वहीं लक्ष्यपूर्ति में भी सफलता प्राप्त होती है। इसी आशय से सम्पर्क साधनों को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मेट्रो के संचालन से जहां पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समय और धन दोनों की बचत होगी, वहीं यात्रियों का सफर भी आसान होगा। प्रधानमंत्री ने यह विचार आज गौतमबुद्धनगर में बाॅटेनिकल गार्डन-से मजेंटा मेट्रो लाइन का लोकार्पण करने के उपरान्त एमेटी विश्वविद्यालय के प्रागंण में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा मैट्रो के संचालन में नये कीर्तिमान स्थापित किये गये थे, वर्तमान सरकार देश के अन्य शहरों में मेट्रो संचालन के लिये सहयोग प्रदान कर रही है। मेट्रो वास्तव में आम नागरिक की कनेक्टिविटी का एक मुख्य साधन है। ये व्यवस्थायें दूरगामी होती हैं। नागरिक के रूप में ये व्यवस्था सर्वजन हिताए सर्वजन सुखाए होती है। आज मेट्रो का नैटवर्क काफी फैल चुका है, तथा फैलता ही जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त कि देश का नाम दुनिया के पांच नेटवर्क में दर्ज हो जायेगा। उन्होनें कहा कि मेट्रो ट्रैवलिंग एक प्रतिष्ठा का विषय बनना चाहिये।
प्रधानमंत्री  ने 2019 तक सभी ग्रामों को सड़कों से जोड़ने का भी आहवान किया और बताया कि पहले जो एलईडी बल्ब 350 रूपये का आता था अब  वह 50 रुपये में जनता को मिल रहा है, जिससे 6 हजार करोड़ की ऊर्जा के क्षेत्र में बचत हुयी है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया आदि योजनाओं का उल्लेख किया जिसमें समाज के हर वर्ग का हित संरक्षित है। गुड गवर्नेन्स का हवाला देते हुये कहा कि मेरा क्या और मुझे क्या इस प्रवृत्ति से आम जनता को छुटकारा दिये जाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कडे़ कदम उठाये गये हैं, तथा अनुपयोगी कानूनों एवं अधिनियमों को समाप्त करते हुये आम जनता को राहत प्रदान की गयी है।
मोदी  ने अन्ध-विश्वास पर कड़ा प्रहार करते हुये कहा कि नोएडा इससे बुरी तरह से प्रभावित था। आज की मेट्रो लाइन के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति से इस क्षेत्र में जहां विकास को गति प्रदान की जायेगी वहीं अन्धविश्वास से छुटकारा भी मिलेगा।
श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिक्र करते हुए कहा कि श्री बाजपेयी जी का यह एक सपना है। जिसके कारण देश के गांव पक्की सड़क से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने ये बीड़ा उठाया है कि 2019 तक हर गांव को पक्की सड़क से जोड़कर उस कार्य को पूर्णता तक ले जाना है। उन्होंने कहा यदि श्री वाजपेयी जी के कनेक्टिविटी का एक वाक्य में नाम दिया जाये तो उनकों भारत मार्ग विधाता कहा जायेगा।

 

समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने जनता के प्रति अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं व्यापारियों हेतु चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने कहा कि कानपुर और आगरा में भी शीघ्र मेट्रो का संचालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जेवर ऐयरपोर्ट की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है यह भी प्रदेश के लिये बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आर्थिक विषमता दूर करने के उद्देश्य से दो एक्सप्रेस-वे का कार्य चल रहा है। प्रदेश में पहली बार किसानों के गन्ना मूल्यों का भुगतान 14 दिन के अन्दर किया जा रहा है। 75 जिलों में बिजली की आपूर्ति अनवरत रूप से हो रही है। उन्होंने जन समूह को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं नीतियों से प्रदेश विकास की ओर अग्रसर होगा।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रदेश सरकार नोएडा के होम बायर्स की समस्याओं को लेकर गम्भीर है और उन्हें आवास दिलाये जाने की कार्यवाही सरकार की ओर से निरन्तर की जा रही है। इस समस्या के निदान के लिये सरकार द्वारा पूर्व में ही समिति का गठन कर दिया गया है जिसके द्वारा बायर्स की समस्याओं को गम्भीरता के साथ लेकर कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। साथ ही, प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है।
केन्द्रीय मंत्री डा॰ महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय, स्वामी विवेकानन्द और गांधी जी के विचारों को साकार करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कुशल प्रशासन से प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। सरकार की नीतियों की वजह से नये भारत के निर्माण का सपना शीघ्र पूरा होगा।
आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, केन्द्र के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना एवं स्थानीय विधायक पंकज सिंह की गरिमयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विधायक दादरी तेजपाल सिंह, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, अन्य पदाधिकारी, मंडलायुक्त डा0 प्रभात कुमार, डीआईजी, जिलाधिकारी बीएन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लवकुमार तथा अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में जन समूह उपस्थित रहा।
———

Scroll To Top
Translate »