चुनाव नतीजों पर बोले राहुल – कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसकी शालीनता और साहस है


-nirasjpg
     नई दिल्ली  | गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस पराजय से हमें निराश नहीं होना चाहिए। जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए उन्होंने दोनों राज्यों की जनता और नई सरकार को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसकी शालीनता और साहस है। कांग्रेस ने शालीनता के साथ गुस्से का सामना किया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं नेे मेरा मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने अकेले ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी। उन्होंने कड़ी मेहनत भी की। उनके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज मैदान में थे। गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
सवालों के माध्यम से उन्होंने पीएम मोदी पर असरदार हमले किए थे। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दे उठाते हुए प्रधानमंत्री से रोजाना एक सवाल पूछा। चुनाव अभियान के दौरान राहुल मंदिरों में पूजा-पाठ भी किया।


Scroll To Top
Translate »