50 से ज़्यादा कोरोना पाजिटिव मरीज़ मिलने पर RDSO परिसर पूरी तरह सील



50 से ज़्यादा कोरोना पाजिटिव मरीज़ मिलने पर RDSO प्रशासन को करनी पड़ी सख्ती।

लखनऊ | राजधानी स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संस्थान (RDSO) में विगत 3 दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण आज प्रशासन को पूरे परिसर को सील करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार पूरे परिसर में लगभग 50 से अधिक मरीज़ हैं। बताते चलें कि यहाँ कार्यालयों के साथ आवासीय कॉलोनी भी है जिस में महानिदेशक समेत RDSO के अधिकारी एवं कर्मचारी रहते हैं।

इतने अधिक मरीज़ मिलने से यहां हड़कंप मच गया है।अब इस परिसर में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है।आसपास के आवासीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी रास्तों को सील करके RPF कर्मियों का पहरा लगा दिया गया है।ये स्थिति अगले 15 दिनों तक बनी रहेगी।वहीं अभी कोरोना मरीजों में बढ़ोत्तरी की संभावना भी है।


Scroll To Top
Translate »