प्रदेश में एल-टू व एल-थ्री अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी, मांगी रिपोर्ट
लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग, सैनिटाइजेशन और आपस में दो गज की दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाए। पूरे राज्य में कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वह शुक्रवार को अपने आवास पर कोविड संक्रमण की रोकथाम और इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एल-टू और एल-थ्री श्रेणी के अस्पतालों की बहाली की रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से जंग में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को रोजाना सुबह कोविड चिकित्सालय में और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा तथा आगे की रणनीति तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।