The Accidental Prime Minister: ट्रेलर को बैन करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर


याचिकाकर्ता ने आगे ये आरोप भी लगाया है कि इस फिल्म की वजह से भारत के कुछ विदेशी देशों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।

बता दें कि यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है, जिसमें अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज़ होते ही ये फिल्म राजनीतिक विवादों से घिर चुकी है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब ‘The Accidental Prime Minister’ पर आधारित है, जिसमें साल 2004 से लेकर साल 2014 तक के भारत के राजनीतिक माहौल और उस दौरान हुई घटनाओं को बताया है।

दूसरी तरफ ट्रेलर रिलीज़ होते ही कांग्रेस के कई नेताओं ने इसका यह कहते हुए विरोध किया कि फिल्म के जरिए गांधी परिवार की छवि खराब की जा रही है। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि कांग्रेस नेताओं ने रिलीज़ से पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की डिमांड की है और अनुपम खेर ने कहा था कि यदि मनमोहन सिंह ऐसा चाहते हैं तो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी।


Scroll To Top
Translate »