पुरानी पेंशन बहाली मंच, का दावा, अवरोध न पैदा किया तो शान्तिपूर्ण और महारैली की तरह रहेगी तीन दिन की बंदी


 

44433184_2190023271318866_8992501584596303872_o

 

तीन दिवसीय हड़ताल के लिए मंच के जिला संयोजको और अध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी

लखनऊ। कर्मचारी,शिक्षक, अधिकारी -पुरानी पेंशन बहाली मंच सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ अब तक हुई वार्ता से सहमत नही है। मंच के नेताओं ने आज पुनः इस बात का दावा कि सरकार के आला अफसर यह तो मान रहे है कि नई पेंशन व्यवस्था में कुछ न कुछ हानि कर्मचारियों को हो रही है लेकिन वह यह बाॅत सरकार को समझाने में असमर्थ दिख रहे है। परिणाम स्वरूप अब तक सार्थक निर्णय या परिणाम न निकलने के कारण मंच की 25,26 और 27 को होने वाली तीन दिवसीय हड़ताल होकर रहेगी। इस सम्बंध में आज मंच के अध्यक्ष डा. दिनेश चंद शर्मा ने मंच के जनपदीय संयोजको और अध्यक्षों को दिशानिर्देश भेजे है।

मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने जारी दिशा निर्देशों की सूचना देते हुए बताया कि सभी जिला स्तर या संगठन अपने अपने स्तर पर अधिकारियों को केन्द्र से जारी हड़ताल नोटिस की सूचना उपलब्ध करा दे। तीन दिवसीय हड़ताल में किसी भी प्रकार का कार्य न करे और न ही अधिकारियों से मिले और न उनका दूरभाष पर निर्देश प्राप्त करें। हड़ताल के पहले दिन 25 अक्टूबर को 50 सदस्यों की टोली बनाकर मोटरसाइकिल जुलूस के रूप सभी कार्यालयों में जाकर जनजागरण करेंगे और हड़ताल को मूर्तरूप देंगे। दूसरे और तीसरे दिन यानि 26 और 27 अक्टूबर कार्यालयों में दस बजे जनजागरण और चार बजे विकास भवन एवं सार्वजानिक कार्यालयों एकत्र होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर नारेबाजी करेगे। 27 अक्टूबर को हड़ताल के अंतिम दिन काला फीता, पुरानी पेंशन बहाली की तख्तियाॅ लेकर सामूहिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन मुख्यमंत्री को पेंषित किया जाएगा।

किसी भी प्रकार के तोड़फोड़ , मारपीट एवं झगड़े से बचकर आन्दोलन करना रहेगा। हड़ताल विरोधी तत्व उकसाने की कोशिश करे तो इसकी सूचना अविलम्ब जिला प्रशासन को देकर मदद लेनी होगी। जो संगठन हड़ताल में सम्मिलित नही हो रहे उनके अध्यक्ष और महामत्री से वार्ता कर कुछ हल निकाला जाए। जबकि 24 अक्टूबर को मोटरसाइकिल रैली निकालकर हर जनपद में कर्मचारियों में जनजागरण चलाया जाए। हड़ताल के हर दिवस सायःकाल छह बजे समीक्षा की जाए। विद्यालयों में भोजन वितरण में सहयोग नही किया जाएगा। 27 अक्टूबर को हड़ताल के तीसरे दिन तीन बजे उच्चाधिकार समिति की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा।


Scroll To Top
Translate »