लखनऊ युवा व्यापार मंडल द्वारा युवा शक्ति व्यापारी अभिनंदन समारोह का आयोजन

लखनऊ | लखनऊ युवा व्यापार मंडल द्वारा युवा शक्ति व्यापारी अभिनंदन समारोह का आयोजन, आज दिन गुरुवार को डी ग्लोबल पार्क होटल निराला नगर लखनऊ में हुआ| जिसके मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक , श्रीमती संयुक्ता भाटिया नगर महापौर लखनऊ, नीरज बोरा विधायक उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार अग्रवाल नगर अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल अमरनाथ मिश्र नगर वरिष्ठ महामंत्री , देवेंद्र गुप्ता नगर कोषाध्यक्ष ,नीरज सिंह युवा नेता भाजपा मौजूद रहे | युवा वरिष्ठ महामंत्री सुमित गुप्ता अरविंद पाठक जी महामंत्री प्रियांक गुप्ता ने सभी मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के प्रज्वलित मस्तिष्क भारत की सबसे अमूल्य संपत्ति है यह युवा देश एवं व्यापार मंडल को समग्र विकास की ओर अग्रसर करेंगे। नगर वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मांग एवं अशोक मोतियानी के ज्ञापन पर कोविड-19 में व्यापारियों पर लिखे गए मुकदमों को वापस लिए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं हमारे बीच मौजूद कानून मंत्री बृजेश पाठक का एवं अशोक मोतियानी का उपस्थित व्यापारियों ने ताली बजाकर तहे दिल से स्वागत किया इस कार्य के लिए व्यापारी समाज कानून मंत्री जी का सदैव ऋणी रहेगा।

नगर कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि युवाओं की तुलना में कोई शक्ति नहीं है।
मीडिया महामंत्री अभिषेक खरे ने कहा कि विकासशील राष्ट्र के लिए युवा एक खजाना है जो अमूल्य एवं अनमोल है उनके पास भविष्य को अच्छे या बुरे के लिए बदलने की शक्ति है।
संसदीय महामंत्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण सिर्फ राजनीति या नीति निर्धारण का काम नहीं है बल्कि या एक सामाजिक जागृति और युवा शक्ति का सामर्थ्य है जो कि सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा करता है।
महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव पवन मनोचा सुहैल हैदर अल्वी अनुराग मिश्र उमेश शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्रीय का एकात्मता की भावना को जीवित रखने के लिए जाति पंथ धर्म के सभी मतभेदों से ऊपर उठकर काम करने को दृढ़ संकल्पित है युवा पीढ़ी को व्यापार मंडल की जिम्मेदारी में एक अहम रोल निभाना चाहिए शासन एवं तंत्र के साथ मिलकर काम करने वाले युवा एक मंडल एवं आने वाली पीढ़ी के भाग्य का फैसला करते हैं इसलिए या महत्वपूर्ण है कि युवाओं की आवाजों को सही मंच मिले जिसके माध्यम से युवा अपने विचारों और सोच को स्वतंत्र रूप से प्रकट कर सकें।
युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारी साथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया आज का कार्यक्रम युवा शक्ति को प्रेरणा देकर आगे बढ़ाना है लखनऊ व्यापार मंडल के अधीन कार्य कर रहे युवा साथियों का हौसला बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है देश की कोई भी विचारधारा युवा शक्ति के बिना सशक्त नहीं बन सकती है वास्तव में वह युवा शक्ति ही है जिसके दम पर किसी निर्माण की नींव रखी जाती है संपूर्ण व्यापारी समाज की ओर से कोविड-19 में लिखे मुकदमे वापस लिए जाने हेतु सरकार को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
युवा वरिष्ठा महामंत्री अरविंद पाठक एवं सुमित गुप्ता ने कहा कि हमारे बीच बैठे मार्गदर्शन करने वाले व्यापारी भाइयों का अभिनंदन करते हैं हम सभी युवाओं को इसी तरह मार्गदर्शन देते रहें ताकि हम मार्ग से न भटक सकें।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार अग्रवाल अमरनाथ मिश्र देवेंद्र गुप्ता भारत भूषण गुप्ता रविंद्र गुप्ता विनोद अग्रवाल अभिषेक खरे अमिताभ श्रीवास्तव पवन मनोचा सुहैल हैदर अल्वी अनुराग मिश्र उमेश शर्मा गोपाल अग्रवाल राम प्रकाश गुप्ता अमरनाथ अग्रवाल युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता युवा वरिष्ठ महामंत्री सुमित गुप्ता अरविंद पाठक महामंत्री प्रियंका गुप्ता मनोज सिंह विजय शर्मा रवी जगवानी मनीष सिंह अमन तलवार अनुज गुप्ता राजेश कश्यप रवि गुप्ता संतोष त्रिपाठी अनुराग साहू हिमांशु गुप्ता सर्वेश गुप्ता वसीम अजय अग्रवाल प्रतुल भटनागर नितिन गुप्ता राहुल गुप्ता विकास गुप्ता संदीप वर्मा मनीष गुप्ता राजीव गुप्ता राजू रस्तोगी शैलेंद्र तिवारी शिवाकांत जी संजीव गुप्ता राजू जैन मनोज गुप्ता पप्पू यादव गोपाल गुप्ता के साथ सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे