डिप्लोमा इंजीनियर्स उत्पीड़न होने की
स्थिति में तत्काल
‘‘जेल भरो आन्दोलन’’ प्रारम्भ कर देंगे
लखनऊ: । अपनी जायज माँगों को लेकर आक्रोशित प्रदेश के 24000 डिप्लोमा इंजीनियर्स हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे प्रदेश में होने वाले विकास कार्य पूर्णतः बाधित हो चूके हैं, महासंघ के महासचिव इं0 सुधीर पंवार ने बताया कि सरकार की वादा खिलाफी और डिप्लोमा इंजीनियर्स की उपेक्षा से नाराज उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से सम्बद्ध समस्त राजकीय, निगम, निकाय, प्राधिकरण, स्थानीय निकाय, तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों आदि विभागों के 24 घटक संघों के डिप्लोमा अभियन्ताओं ने 18 फरवरी से 01 मार्च 2016 तक विभिन्न ध्यानाकर्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की संस्तुति अनुरूप जूनियर इंजीनियर्स की वेतन विसंगति दूर करते हुए रू0 4800 वेतन ग्रेड देने की माँग कर रहा है।
संघर्ष नोटिस के क्रम में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के समस्त घटक संघों के 24000 डिप्लोमा इंजीनियर्स को दिनांक 25 फरवरी, 2016 से हड़ताल पर प्रस्थान करना था, प्रमुख सचिव कार्मिक विभाग उ0प्र0 शासन के अपील पत्र संख्या 8-ई0एम0/2000(2)-का -4-2015, दिनांक 24 फरवरी, 2016 पर महासंघ की उच्चाधिकार सभा में विचारोपरान्त हड़ताल को दिनांक 02 मार्च, 2016 से करने का निर्णय लिया गया था, परन्तु 01 मार्च, 2016 तक मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा गठित 12 प्रमुख सचिवों की समिति की संस्तुतियों पर शासनादेश जारी न होने के कारण घोषित संघर्ष कार्यक्रमानुसार दिनांक 01 मार्च व 02 मार्च, 2016 की मध्य रात्रि से सम्पूर्ण प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियर्स (राज्य विद्युत परिषद को छोड़ कर) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रस्थान कर गये हैं।
आज हड़ताल के प्रथम दिवस सम्पूर्ण प्रदेश में सभी विभागों के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने भागीदारी की। प्रदेश की जनता को होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के समस्त सदस्य 72 घण्टे बाद 04 मार्च व 05 मार्च, 2016 की मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रस्थान करेंगे तथा इस अवधि में किसी भी सदस्य/पदाधिकारी का उत्पीड़न होने की स्थिति में तत्काल प्रदेश के सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स ‘‘जेल भरो आन्दोलन’’ प्रारम्भ कर देंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान इं0 एस0के0 पाण्डेय अध्यक्ष महासंघ, इं0 सुधीर पंवार महासचिव महासंघ, इं0 एस0पी0 श्रीवास्तव संरक्षक महासंघ, इं0 ओ0पी0 राय महासचिव सिंचाई सिविल, इं0 आर0के0 सचान चेयरमैन संघर्ष समिति, इं0 आर0 के0 त्रिवेदी अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद, इं0 वी0के0 वाजपेई अध्यक्ष जल निगम, इं0 सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष लघु सिंचाई, इं0 उदय भान मल्ल महासचिव लघु सिंचाई, इं0 इं0 एस0डी0 द्विवेदी महामंत्री राजकीय निर्माण निगम लि0, इं0 जी0बी0 पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं0 वरिन्दर शर्मा महासचिव राज्य विद्युत परिषद, इं0 श्रीप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष सेतु निगम, इं0 राकेश त्यागी उपमहासचिव (पश्चिम), इं0 गजेन्द्र कुमार महासचिव वि0याँ0 सिंचाई, इं0 कमलेश्वर तिवारी अध्यक्ष आवास विकास परिषद, इं0 राजीव श्रीवास्तव महासचिव आवास विकास परिषद, इं0 आर0बी0 मिश्रा अध्यक्ष यूपीपीसीएल इं0 कमलेश्वर तिवारी अध्यक्ष आवास विकास, इं0 श्याम राज ंिसंह अध्यक्ष कृषि विभाग, इं0 कुमदेश शर्मा विकास प्राधिकरण, इं0 सतीश कुमार महासचिव मण्डी परिषद, इं0 एल0बी0 सिंह अध्यक्ष परिवहन विभाग, इं0 सर्वेश शुक्ला अध्यक्ष हथकरघा, इं0 अजय कुमार अध्यक्ष जिला पंचायत, इं0 टी0एन0 मिश्र यूपीएसआईडीसी आदि घटक संघों के समस्त पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। जनपद लखनऊ के कार्यक्रम की अध्यक्षता इं0 श्रवण कुमार, संचालन इं0 राजर्षि त्रिपाठी ने किया।