कांग्रेस ने सरकार पर लगाया 45000 करोड़ के टेलीकॉम घोटाले का आरोप, पूंजीपति दोस्तों को की गई मदद


 

congress_146788322567_650x425_070716025209

नई दिल्ली |  कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. गुरुवार शाम 4 बजे कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर 45 हजार करोड़ के टेलीकॉम घोटाले का आरोप लगाया है. इसमें कहा गया कि सरकार ने अपने पूंजीपति दोस्ताें को नियमों को दरकिनार करते हुए फायदा पहुंचाया.

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सरकार 45 हजार करोड़ के इस घोटाले को छुपाने की कोशि‍श कर रही है. यह घोटाला मनरेगा के बजट से भी ज्यादा है. सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी का फायदा नहीं मिला. जिन छह कंपनियों को इसका लाभ मिला उन्होंने अपनी आय को कम बताकर लाभ कमाया.’

सुरजेवाला ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने कंपनियों को बेलआउट पैकेज दिया.


Scroll To Top
Translate »