लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के भाई और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की गुरुवार को सैफई में शादी हुई। इस शाही समारोह में लालू यादव, राजीव शुक्ला, जया बच्चन, प्रमोद तिवारी, आचार्य प्रमोद कृष्णन समेत कई वीवीआईपी गेस्ट पहुंचे। सीएम अखिलेश यादव अपनी पत्नी व बच्चों के साथ समारोह में शिरकत करने पहुंचे।
इस दौरान अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने भी अपने ठुमकों से शादी की रौनक बढ़ा दी। बारात निकलने से पहले दुल्हे को काजल लगाने की रस्म भी डिंपल ने ही की। शादी दोपहर को हुई। जाहिर है शादी शाही अंदाज में है, तो मेहमानों की आवभगत और खाने-पीने का भी खास प्रबंध किया गया होगा।
13 मार्च को इस नए जोड़े की रिसेप्शन होगी। नई दुल्हन राजलक्ष्मी की मां शारदा कुंवर सिंह राजपुताना मैहर स्टेट की राजकुमारी रही हैं। राजलक्ष्मी के नाना राजा कुंवर नारायण सिंह जूदेव 3 बार एमएलए रह चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह राजलक्ष्मी के नाना हैं।
राजलक्ष्मी के पिता संजय सिंह एक दौर में पूर्व पीएम राजीव गांधी के करीबियों में शामिल रहे हैं। 26 फरवरी को दोनों की सगाई हुई थी। सोमवार को हल्दी की रस्म हुई और मंगलवार को संगीत व बुधवार को तिलक की रस्म हुई। इस दौरान यूपी सरकार के भी सभी मंत्री मौजूद थे।