अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रुस्तम का नया पोस्टर रिलीज


 

rustom

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रुस्तम का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में अक्षय नौसेना अधिकारी की वर्दी पहने हुए, पतली मूछों के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनकी और इलियाना डीक्रूज की छोटी-सी एक तस्वीर भी है, जिसमें डीक्रूज काले रंग की ड्रैस में नजर आ रही हैं। इस फिल्म के पोस्टर की पंच लाइन से भी फिल्म के बारे में काफी अटकलें साफ होती नजर आ रही हैं। इसका हिंदी में मतलब निकलता है ‘तीन शॉटस जिन्होंने देश को स्तब्ध कर दिया।’

अक्षय ने ट्विटर पर पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तीन गोलियों ने देश को तो स्तब्ध किया ही, इसका जीवन भी बदल दिया। क्या हुआ था ‘रुस्तम’ के साथ, जानिए 12 अगस्त, 2016 को।’


Scroll To Top
Translate »