रेल मंत्री प्रभु ने देश की सभी रेल परियोजनाओं की उचित निगरानी के लिए ई-सहायक एप्‍लीकेशन(पीएमआईएस) लॉन्‍च किया


 

The Union Minister for Railways, Shri Suresh Prabhakar Prabhu addressing at the inauguration of the “Implementation of e-enabled Project Management & Information System (PMIS), in New Delhi on May 03, 2016. 	The Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha is also seen.

यह एप्‍लीकेशन रेलवे की किसी भी परियोजना के जीवन चक्र पर नजर रखेगा

दिल्ली |        रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज रेल भवन में आयोजित एक समारोह में ई-सहायक परियोजना प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट एंड इन्‍फोरमेशन सिस्‍टर (पीएमआईएस) लॉन्‍च किया। इस अवसर पर रेल राज्‍य मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा विशेष रूप से उपस्थित थे। परियोजना लॉन्‍च किये जाने के अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्‍य तथा अन्‍य गणमान्‍य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि देश में भारतीय रेल की अनेक परियोजनाएं चल रही हैं। ये परियोजनाएं करोड़ों रूपये की हैं और इनमें अनेक जटिलताएं हैं। भारतीय रेल के लिए इन बड़ी परियोजनाओं की समुचित निगरानी और प्रबंधन समय की मांग है। उन्‍होंने कहा कि देश में बेहतरीन रेल नेटवर्क देने के लिए भारतीय रेल को पैसे और परियोजनाओं की समुचित निगरानी की जरूरत है। निगरानी में पैसे खर्च होते है। उन्‍होंने कहा कि नई परियोजनाएं लॉन्‍च किये जाने के बदले जारी परियोजनाओं की बेहतर निगरानी और उनका प्रबंधन जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि पीएमआईएस प्रणाली जारी परियोजनाओं के बारे में सभी जानकारी रखेंगी और इससे परियोजना पूरी करने के समय में कमी आएगी। उन्‍होंने कहा कि एक ओर इस नई एप्‍लीकेशन से परियोजना में विलंब के लिए जिम्‍मेदारी निर्धारित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर परियोजनाओं के समय से/समय से पहले पूरा करने के लिए अधिकारियों को पुरस्‍कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर रेल राज्‍य मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा ने कहा कि यह एप्‍लीकेशन निश्चित रूप से परियोजना पूरी होने के समय में कमी लाने में सहायक होगा और इससे धन की बचत होगी। उन्‍होंने काह कि रेलवे को आर्थिक दृष्टि से लाभ होगा। उन्‍होंने डिजिटलीकरण की आवश्‍यकता पर बल दिया, ताकि परियोजनाओं की उचित निगरानी हो सकें।


Scroll To Top
Translate »