अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिंक’ का लोगो हुआ रिलीज


amitabh-bachchan_sm_fb_650_080916094940

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘पिंक’ का लोगो शेयर किया. दिल्ली में फिल्माई गई इस फिल्म में 73 साल के बच्चन एक वकील की भूमिका निभाते दिखेंगे.

फिल्म का निर्माण फिल्म ‘पीकू’ के निर्देशक शूजीत सरकार सरकार द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म के जरिए बंगाली फिल्म निर्देशक अनिरूद्ध रॉय चौधरी हिंदी सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं.

पोस्ट किए गए चमकीले गुलाबी लोगो में गुलाबी रंग के पन्नों से बने अक्षर आई और के को दो हाथों से पकड़े हुए दिखाया गया है. बच्चन ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘फिल्म ‘पिंक’ का लोगो शेयर करने पर हमें गर्व है.’
उन्होंने इसके साथ 17 सेकंड के वीडियो का लिंक भी पोस्ट किया है. इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज होगा. बच्चन के अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति और एंड्रिया तरियांग मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Scroll To Top
Translate »