बोर्ड ऑफिस नहीं पहुंची आर्ट्स टॉपर रूबी, मिला एक और मौका


 

ruby~11~06~2016~1465638944_storyimage

पटना|  इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय बिहार बोर्ड ऑफिस में इंटरव्यू के लिए निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक नहीं पहुंची। जबकि इंटरव्यू लेने वाली विशेषज्ञों की टीम पहुंच गयी। काफी इंतजार के बाद जब रूबी नहीं पहुंची तो उनको बोर्ड ऑफिस में पेश होने के लिए एक और मौका दिया गया है और अब उन्हें 25 जून को बिहार बोर्ड ऑफिस में आने के लिए कहा गया है।

एक्सपर्ट टीम में डॉ. मंगलम, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आरके वर्मा और डॉ. सजला शिल्पी पहुंच गए थें। वहीं बोर्ड के नवनियुक्त सचिव अनुप कुमार सिन्हा भी रूबी के आने का इंतजार कर रहे थे।
शुक्रवार तीन जून को टॉपरों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। तब इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय के पिता ने कहा था कि उसकी बेटी डिप्रेशन की शिकार हो गई है, इसलिए वह इंटरव्यू के लिए नहीं जाएगी। इसके बाद ही बोर्ड ने रूबी को एक मौका देते हुए 11 जून को इंटरव्यू के लिए बुलाया।
बुधवार को ही पुलिस ने भगवानपुर में रूबी के घर पर इश्तेहार चिपकाया था। पुलिस ने रूबी राय के पिता अवधेश प्रसाद राय के नाम का नोटिस घर के बाहर चिपकाया और वहां से चली गई। नोटिस में लिखा था कि बीते छह जून को पटना के कोतवाली थाना कांड संख्या 270/16 के अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलन के दृष्टिकोण से रूबी राय से पूछताछ की जानी है। इसलिए रूबी राय को पटना के गांधी मैदान थाना परिसर में स्थित महिला थाना में उपस्थित कराया जाए ताकि उससे पूछताछ की जा सके।


Scroll To Top
Translate »