लखनऊ| प्रदेश पुलिस के विवादों में रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में कुछ पुलिसकर्मी बीच बाजार आपस में भिड़ गए। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि पुलिस कर्मियों के बीच यह जंग घूस में मिले पैसों के बंटवारे के लिए हुई।
इंटौजा थाने के ये सिपाही लगभग आधे घंटे तक सड़क पर लड़ते रहे। घूस के रुपयों के बंटवारे लिए सिपाहियों के बीच ऐसी जंग हुई कि आसपास के लोग मूक दर्शक बन गए। किसी ने भी पास जाकर उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
पुलिसकर्मियों की इस लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में चार पुलिसकर्मी मिलकर एक पुलिसकर्मी को पीटते नजर आ रहे हैं। चारों ने मिलकर एक अकेले सिपाही पर जमकर लाठियाँ भांजी और लात-घूसे चलाये। वर्दीधारियों की इस हरकत ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस को शमर्सार कर दिया है।