नई दिल्ली.बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में अपने प्रेसिडेंट बदल दिए। कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा, पंजाब में विजय सांपला, यूपी में केशव प्रसाद मौर्य, तेलंगाना में डॉ. के लक्ष्मण और अरुणाचल में तापिर गाव को पार्टी की कमान सौंपी गई है। बता दें कि पंजाब और यूपी में अगले साल इलेक्शन होना है।
– यूपी के नए स्टेट प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्या फूलपुर से सांसद हैं और कुशवाहा जाति से आते हैं। वे लक्ष्मीकांत वाजपेयी की जगह लेंगे।
– केशव प्रसाद मौर्य सिराथू (कौशांबी) के कसया गांव के रहने वाले हैं। यहीं उनके पिता चाय की दुकान चलाते थे।
– मौर्या कुछ समय तक अपने पिता के साथ चाय बेचने का काम कर चुके हैं। वो कुछ समय अखबार बेचने का भी कर चुके हैं।
– आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। इलाहाबाद के बड़े हॉस्पिटल में से एक जीवन ज्योति हॉस्पिटल में वो पार्टनर हैं।
– लोकसभा इलेक्शन के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास पेट्रोल पंप, एग्रो ट्रेडिंग कंपनी कामधेनु लाजिस्टिक हैं।
केशव प्रसाद का वीएचपी से रहा है संबंध
– केशव प्रसाद बीजेपी के उग्र हिन्दुत्वादी नेताओं में गिने जाते हैं। उन्हें विहिप और आरएसएस का सपोर्ट मिलता रहा हैै।
– वो करीब 18 साल तक इलाहाबाद के गंगापार और यमुनापार एरिया में VHP के प्रचारक रहे हैं।
– 2002 में पहली बार विधानसा चुनाव लड़ा। 2002 और 2007 में हारने के बाद 2012 में पहली बार कौशांबी जिले की सिराथू सीटे विधायक बने। 2014 में फूलपुर से सांसद बने।
– वे 18 साल तक गंगापार और यमुनापार में VHP के प्रचारक रहे हैं।
– यूपी में 52 फीसदी पिछड़ी जाति के लोग हैं। जिनमें कुर्मी के बाद सबसे ज्यादा कुशवाहा हैं। जाहिर है केशव के जरिए बीजेपी ने पिछड़े वोटरों को साधने की कोशिश की।
– वो करीब 18 साल तक इलाहाबाद के गंगापार और यमुनापार एरिया में VHP के प्रचारक रहे हैं।
– 2002 में पहली बार विधानसा चुनाव लड़ा। 2002 और 2007 में हारने के बाद 2012 में पहली बार कौशांबी जिले की सिराथू सीटे विधायक बने। 2014 में फूलपुर से सांसद बने।
– वे 18 साल तक गंगापार और यमुनापार में VHP के प्रचारक रहे हैं।
– यूपी में 52 फीसदी पिछड़ी जाति के लोग हैं। जिनमें कुर्मी के बाद सबसे ज्यादा कुशवाहा हैं। जाहिर है केशव के जरिए बीजेपी ने पिछड़े वोटरों को साधने की कोशिश की।
– केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”मैं पार्टी लीडरशिप के प्रति आभार जताता हूं। सबके साथ मिलकर काम करेंगे और यूपी में कमल खिलाने की कोशिश करेंगे।”
दागी भी हैं केशव मौर्य
–2011 में ईद के दिन इलाहाबाद में चांद उर्फ़ मोहम्मद गौस की हत्या की साजिश का आरोप लगा था। जेल भी जा चुके हैं।
– चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उन पर 11 क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
कभी बागी रहे येदियुरप्पा बने कर्नाटक के प्रेसिडेंट
– कर्नाटक के नए स्टेट प्रेसिडेंट बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बीजेपी के साथ राजनीतिक करियर शुरू किया।
– नबंवर, 2011 में जमीन और खनन घोटाले के चलते उन्हें बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
– इसके बाद येदियुरप्पा ने अगले महीने ही अपनी नई पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष बना ली।
– हालांकि, 2014 लोकसभा इलेक्शन के दौरान बीजेपी से बातचीत के बाद बीजेपी में वापसी हुई। केजेपी को बीजेपी में मर्ज कर लिया।
– इसके बाद येदियुरप्पा ने अगले महीने ही अपनी नई पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष बना ली।
– हालांकि, 2014 लोकसभा इलेक्शन के दौरान बीजेपी से बातचीत के बाद बीजेपी में वापसी हुई। केजेपी को बीजेपी में मर्ज कर लिया।