मुंबई। केंद्र की मोदी सरकार जहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की जद्दोजहद में लगी है, वहीं महाराष्ट्र में भाजपा मंत्री एकनाथ खड़से पर दाऊद से फोन पर बात करने का आरोप लगा है। सरकार ने इस फोन कॉल की जांच के निर्देश दिए है। वहीं खड़से ने साफ किया है कि उन्होंने दाऊद या उनके किसी भी परिजन से बात नहीं की।
खडसे ने माना है कि यह मोबाइल नंबर उनके नाम से रजिस्टर्ड है। लेकिन डॉन के नंबर से उन्हें क्यों फोन लगाया यह उन्हें नहीं मालूम, लेकिन जांच से सब सामने आ जाएगा। यह फोन कराची में दाऊद के घर से मंत्री के मोबाइल पर आया था।
मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट और एनसीपी ने खडसे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सियासी दलों ने खडसे का इस्तीफा भी मांगा है। वहीं सरकार की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है।