राहुल के सहयोगी ने भाजपा सांसद किरीट सोमैया को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी


 

Rahul-aide-threatens-BJP-MP-of-legal-action

नई दिल्ली। राहुल गांधी के एक प्रमुख सहयोगी ने भाजपा सांसद किरीट सोमैया को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। राहुल के सहयोगी कनिष्क सिंह ने सांसद सोमैया को धमकी देते हुए कहा कि अगस्ता वैस्टलैंड हेलीकाप्टर मामले में लगाए गए झूठे आरोपों को वापस ले माफी मागें नहीं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।  कनिष्क सिंह ने सोमैया को भेजे कानूनी नोटिस में कहा कि अगर वह 72 घंटे के अंदर उनकी मांगों को नहीं मानते हैं तो वह उनके सोमैया खर्चेे पर उनके सामने मौजूद विकल्पों के अनुरूप दीवानी एवं फौजदारी दोनों तरह से सभी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे।

सिंह के वकील पीएस सुधीर द्वारा भेजे गये नोटिस में सिंह ने कहा कि उनका रियल एस्टेट डेवलपर्स ‘एम्मार एमजीएफ’ से कोई संबंध नहीं है। नोटिस में कहा गया कि सिंह कंपनी के न तो निदेशक या हिस्सेदार हैं, न वह अतीत में कभी रहे हैं और ना ही उनका भविष्य में ऐसा करने का कोई इरादा है। सुधीर ने कहा कि उनका मुवक्किल राजीव गुप्ता के उन दोनों बेटों श्रवण एवं सिद्धार्थ सहित राजीव गुप्ता परिवार से अलग हो गया है जो एम्मार एमजीएफ के प्रमोटर, हिस्सेदार और, या निदेशक या तो हैं या रहे हैं।

सुधीर ने कहा कि उनके मुवक्किल की मां और वह खुद वर्ष 2005 से उनके साथ निरंतर कानूनी लड़ाई में लिप्त हैं। उन्होंने वर्ष 2010 से सार्वजनिक बयानों में यह साफ किया है।उन्होंने कहा कि हाश्के एम्मार एमजीएफ के स्वतंत्र निदेशक हो सकते हैं लेकिन उनके मुवक्किल का हाश्के से कोई लेना देना या कोई संबंध नहीं है।सुधीर ने कहा कि जहां तक राहुल गांधी से संबंधित लेनदेन के आरोपों की बात है तो आपने यह आरोप लगाने का प्रयास किया कि वह केवल इस आधार पर दागी हैं कि मेरा मुवक्किल एम्मार एमजीएफ ग्रुप से जुड़ा है।

उन्होंने सोमैया से कहा कि भाजपा सांसद की जानकारी में ये तथ्य लाने के बावजूद, वह ‘‘सत्य से पूरी तरह से परे जाकर’’ इन आरोपों को दोहरा रहे हैं। राहुल गांधी पर हाल में निशाना साधते हुए सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से राष्ट्रमंडल घोटाले में कथित रूप से शामिल रियल एस्टेट डेवलपर्स से उनके संबंधों की ‘‘जांच’’ करने को कहा था और कांग्रेस उपाध्यक्ष के एक राजनीतिक सहयोगी के अगस्तावेस्टलैंड सौदे के एक बिचौलिये से संबंध होने का भी आरोप लगाया था।


Scroll To Top
Translate »