मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव बूस्ट योर बिजनेस का 11 मार्च को करेंगे समापन


 

1160d90ff310b7a591caa3c09d3c08df_M

फेसबुक ने छोटे कारोबारियों के लिये राज्य में चलाया था कार्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल 11 मार्च को अपराह्न बारह बजे यहां ताज होटल में फेसबुक के चलाये जा रहे बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम का समापन करेंगे। राज्य में छोटे कारोबारियों को आगे लाने के लिये फेसबुक द्वारा उत्तर प्रदेश में बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था, जो राज्य के कन्नौज, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी में होते हुये कल लखनऊ में सम्पन्न हो रहा है।

इस कार्यक्रम के जरिये राज्य के छोटे कारोबारियों के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये फेसबुक की टीम न सिर्फ उनके लिये पेज तैयार कर रही थी बल्कि हजारों में छोटे कारोबारियों को प्रशिक्षित भी किया गया। इस दौरान कम्पनी की ओर से कारोबारियों को फेसबुक के पेज के प्रयोग के तरीकों को भी बताया गया ताकि वह अपने व्यवसाय को आॅनलाईन के जरिये बढ़ाया जा सके।

लगभग दो घण्टे चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा इकोनाॅमी ग्रोथ इंनीशिऐटिव के प्रमुख रितेश मेहता, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश श्री आलोक रंजन, दक्षिण मध्य एशिया के पब्लिक पाॅलिसी डायरेक्टर अंखी दास के सम्बोधन के साथ बिजनेस प्रमुखों के पैनल से चर्चा भी की जायेगी।


Scroll To Top
Translate »