ब्रिटेन के शाही जोड़े प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने किया ताजमहल का दीदार


 

 

Britain's Prince William, along with his wife, Kate, the Duchess of Cambridge, pose in front of the Taj Mahal in Agra, India, Saturday, April 16, 2016. Agra is the last stop on the royal couple's weeklong visit to India and neighboring Bhutan. (Money Sharma/ Pool photo via AP)

आगरा : ब्रिटेन के शाही जोड़े प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने शनिवार को प्रेम के प्रतीक ताजमहल का दीदार किया। प्रिंस विलियम की मां डायना ने वर्ष 1992 में ताज महल का दौरा किया था।

विलियम और केट ने उसी बेंच पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई जिस पर डायना बैठी थीं।

दक्षिण एशिया टूर पर आया यह जोड़ा भूटान से लौटा है। विलियम और उनकी पत्नी केट ने भूटान के राष्ट्रीय खेल तीरंदाजी पर अपने हाथ आजमाए। उन्होंने थिम्पू में एक खुले तीरंदाजी स्थल पर अपने धनुर्विद्या कौशल को परखा। 

इससे पहले प्रिंस और केट ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य का भ्रमण किया जहां दुनिया के दो-तिहाई एक सींग वाले गैंडे पाये जाते हैं। काजीरंगा के भ्रमण के बाद वे पड़ोस के गांवों में गये।

असमिया परंपरा वाले स्कार्फ ‘बिहुवन’ पहने ड्यूक और डचेस ऑफ कैंब्रिज ने नाश्ता करने के बाद खुली जीप में दो घंटे की सफारी की।


Scroll To Top
Translate »