लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्राइवेट लि. कम्पनी की तरह दल चलाने वाली जातिवादी राजनीति की पोषक बसपा दूसरों को कम्पनी बताने के पहले अपने गिरेबान में झांके। प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा उ.प. में दलितो के प्रति घटित होने वाली घटनाओं पर मौन क्यों है बसपा प्रमुख ? उन्हें रोहित बेमुला प्रकरण की तो याद आती है किन्तु उ.प्र. में दलित बेटियों के साथ होने वाले अत्याचार और उत्पीड़न से जुड़ी घटनाऐं दिखाई नहीं देती।
बसपा प्रमुख के जारी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जन सामान्य के लिए शुरू की गयी योजनाओं का अच्छा खासा असर समाज के सभी वर्गों में हो रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर लोगों में उत्साह है। गरीबी उन्मूलन के प्रति संकल्पित मोदी सरकार ने सामुदायिक और समाजिक स्तर पर विकास को नये आयाम दिये। स्टंैड अप इंडि़या कार्यक्रम के तहत सेवा, विनिर्माण, व्यापार के क्षेत्र में अनुसूचित जातियो, अनुसूचित जनजातियों तथा महिलाओं द्वारा ग्रीनफील्ड उद्यमों को प्रोत्साहन देने वाली योजना का शुभारम्भ किया।
श्री पाठक ने कहा कि स्टैंप अप इंडिया के तहत 10 लाख से 100 लाख के बीच आसान शर्तो पर एससी-एससी और महिलाओं को ऋण देकर उन्हे व्यापार करने में सहायता किये जाने की योजना है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वेवसाइट भी बनाई गयी है। भाजपा चाहती है कि देश की समृद्धि में समाज के सभी वर्गों का योगदान हो, उनकी भागेदारी हो, हम सबका साथ-सबका विकास के मार्ग पर चलते है, पर कुछ लोग तो जातियों के नाम पर भाई-चारा कमेटियां बनाकर जातिवादी और वोट बैंक की राजनीति करते है उनके समस्याओं के समाधान के समय दिखाई ही नहीं पड़ते।