दिल्ली | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी चीफ मायावती के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। मायावती के लिए यह एक बुरी खबर है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई को लेकर राजी हो गया है। आप को बता दें की एक याचिकाकर्ता कमलेश वर्मा ने मायावती के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की किया था। इस खबर के बाद अत मायावती की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में उनकी मुसीबत बढ़ने का आसार अधिक है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट मायावती के खिलाफ नई FIR दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है। इस मामले में सीबीआई ने मायावती का बचाव किया। सीबीआई की तरफ से पेश अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला नहीं बन सकता क्योंकि कोई मेटेरियल नहीं है। इससे पहले मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा था की उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।