नई दिल्ली। यूपी में रविवार से होने वाली बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय कैबिनेट में फेरबंदल संभव है। सूत्रों के मुताबिक इलाहाबाद में दो दिवसीय होने वाली बैठक के बाद कैबिनेट के चेहरों में बदलाव हो सकता है।
माना जा रहा है कि फेरबदल में उन राज्यों के नेताओं को तरजीह दी जाएगी जहां आने वाले दिनों में चुनाव होने है जबकि जिन राज्यों में चुनाव हो चुके हैं वहां से आने वाले नेताओं को मंत्रिमंडल से हटाकर संगठन में भेजा जा सकता है। इस तरह यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के नेताओं के जगह मिलने की उम्मीद है जबकि बिहार और पश्चिम बंगाल के नेताओं को मंत्रिमंडल से हटाकर संगठन में भेजा जा सकता है।
केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल को लेकर काफी समय से कयास लग रहे हैं। हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कहा था कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा लेकिन उन्होंने तारीखों के बारे में बताने से इनकार कर दिया था। हो सकता है कि कार्यकारिणी के बैठक के बाद और मानसून सत्र से पहले ये बदलाव देखने को मिल सकते हैं।