लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दीपक सिंघल से भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर विगत कई वर्षों से लम्बित भारतीय वन सेवा के 88 अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान किये जाने हेतु आभार व्यक्त किया।
मुख्य सचिव ने प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि वन विभाग द्वारा एक दिन (24 घंटे) में 05 करोड़ से अधिक पौध रोपित कर अनूठी उपलब्धि अर्जित की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रोन्नति के उपरान्त अधिकारियों द्वारा और अधिक उत्साह व दक्षतापूर्वक उत्तर प्रदेश शासन की नीतियों व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों को और अधिक गति प्रदान करेंगे।
प्रतिनिधिमण्डल में श्री विकास वर्मा, श्री पवन कुमार शर्मा, श्री अतुल जिन्दल, श्रीमती ईवा शर्मा, श्री अरविन्द गुप्ता, श्री संजय सिंह, श्री अवनि कुमार, श्री ए0पी0 सिन्हा, श्री अनुपम गुप्ता, श्री सी0बी0 सुब्बाराव सहित भारतीय वन सेवा के प्रोन्नति प्राप्त विभिन्न स्तर के अधिकारी शामिल थे।