CM हरीश रावत बोले, मैं नहीं झुकूंगा, ‘हरक सिंह, बहुगुणा के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद,


 

jjkiu87y

देहरादून। विधान सभा में कल हुए हंगामे के बाद कांग्रेस आलाकमान उत्तराखंड के हर राजनैतिक घटनाक्रम पर निगाह रखे है। कांग्रेस को उम्मीद है कि बागी विधायक घर वापस आएंगे लेकिन 3 विधायकों के लिए कांग्रेस ने अपने दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं। कांग्रेस ये मन बना चुकी है कि बगावत का झंडा बुलंद करने वाले विधायकों में से हरक सिंह रावत, विजय बहुगुणा व सुबोध उनियाल के लिए अब वापसी का रास्ता नहीं छोड़ा जाएगा। उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी संजय कपूर ने खुद यह कहा।

वहीं सीएम हरीश रावत भी पीछे हटने को तैयार नहीं। रावत ने बागी खेमे को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि विद्रोही विधायकों को अपनी समस्या को लेकर स्पीकर या राज्यपाल से अलग अलग बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि हम उन विधायकों को वक्त देते हैं कि वह अपनी गलती मानें और उन्होंने जो किया है, उसके लिए माफी मांगें। सीएम ने जोड़ा, ‘मेरे लिए राज्य का हित पहले है, दबाव में झुकूंगा नहीं।’ बता दें कि शुक्रवार रात उत्तराखंड के 35 विधायक दिल्ली पहुंच गए थे। सभी विधायकों ने देर रात 2 बजे के आस पास चार्टर्ड विमान से दिल्ली का रुख किया है। दिल्ली पहुंचने वाले 35 विधायकों में कांग्रेस के 9 बागी विधायक और 26 बीजेपी विधायक हैं।

उत्तराखंड में शुक्रवार शाम तेजी से घटनाक्रम बदले। कांग्रेस के कुछ बागी विधायकों के दम पर राज्य में भाजपा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

इन 35 विधायकों के साथ हरक सिंह रावत भी दिल्ली आए हैं। उन्होंने देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर बातचीत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर सकते हैं। इसीलिए उन्होंने सभी विपक्षी विधायकों के साथ दिल्ली का रुख किया।

 


Scroll To Top
Translate »