रामआसारे स्वीट्स पर वाणिज्यकर का छापा पांच करोड़ की टैक्स चोरी का अनुमान


rre444444gftrftrftrs (16)
लखनऊ । लखनऊ की एसआईबी टीम ताबड़ तोड़ छापा मारी कर रही है। सरकार की तरफ से मिली हरी झण्डी और कमिश्नर वाणिज्यकर के सहयोग से पिछले दो माहों में बेहतरीन तरीके से वाणिज्यकर चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।यह अलग बात है कि उत्तर प्रदेश के अन्य व्यापारिक जनपदों और शहरों में अभियान इतनी सुर्खियों में नही है या यह माना जाए कि उन जनपदों में तैनात एसआईबी टीम की इतनी दहशत है कि वहाॅ व्यापारियों में टैक्स चोरी से तोबा कर ली है। राजधानी में आज ज्वाइंट कमिश्नर वि.अनु.शा.संभाग ए दिनेशन कुमार मिश्रा और डिप्टी कमिश्नर डा. शिव आसारे के नेतृत्व में नौ टीमों ने रामआसारे स्वीट्स के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। प्रारम्भिक जाॅच में लगभग पाॅच करोड़ की कर चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग इस प्रतिष्ठान की पिछले छह माहों से नजर रखी जाएगी।

इस सम्बन्ध मंे मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्यकर टीम ने आज रामआसारे स्वीट्स के चैक, आलमबाग और हजरतगंज प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारी करते हुए अभिलेखों एवं स्टाक की जाॅच की। इस दौरान टीम को व्यापार स्थल पर कोई अभिलेख नही मिले। व्यापारी द्वारा मैनुअल इनवाइस/ बिल रखा जा रहा था। इसके अलावा 16 मार्च 16 के बाद कोई इनवाइस, कैश मेमों नही काटा गया था यानि तय था कि बिना बिल के वस्तुओं की बिक्री हो रही थी तथा समय मिलने पर मन से कुछ बिल काट कर खाना पूर्ति की जाती थी। जांच के दौरान स्टाक में 500 किलो गुझिया, 500 मिटाई, 200 केजी नमकीन सहित भारी मात्रा मंे कच्चा समान अन्य मिठाई तथा 25 कारीगार, पैकिन मैटरियल पाया गया।

इसी तरह सात भट्ठी और 6 गैस कनेक्शन पाए गए। सभी टीमों ने अपनी अपनी जाॅच मे समस्त वस्तुओं की लिखा पढ़ी के बाद अनुमान लगाया है कि लगभग पाॅच करोड़ की कर चोरी सामने आ सकती है। फिलहाल विभाग की तरफ से प्रतिष्ठान संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया। इस टीम में संभाग बी के डिप्टी कमिश्नर अजय श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, असिस्टेण्ट कमिश्नर मो.नाजिम, श्रीमती अलका श्रीवास्तव, सुनीति रंजन शर्मा और वाणिज्य कर अधिकारी विकास द्विवेदी शामिल थें।


Scroll To Top
Translate »