चकबंदी अधिकारी ने आयुक्‍त को पीटा, कहा-नीचे फेंक दो


hariom-620x450

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज में स्थित इंदिराभवन में चकबंदी अधिकारी ने तबादला निरस्त न करने पर आयुक्त डॉ. हरिओम को ऑफिस में घुसकर पिटाई कर दी। चकबंदी अधिकारी उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ अचानक हमला बोला। मदद के लिए दौड़े कर्मचारियों को आरोपियों ने रोक लिया।

चकबंदी आयुक्त डॉ. हरिओम ने भागने की कोशिश की तो उसे टेबल पर गिराकर पीटा। कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया तो आरोपी असलहा लहराते हुए भाग निकले। पुलिस ने चकबंदी अधिकारी राकेश पाण्डेय और उसके बेटे दिनेश को अरेस्ट कर लिया है।

-चकबंदी अधिकारी राकेश पाण्‍डेय अमेठी में तैनात है।
-हाल ही मेंं  विभागीय अध्‍ािकारियों ने उसका तबादला बलिया कर दिया।
-राकेश बलिया नहीं जाना चाहता था। वह तबादला रुकवाने के लिए चकबंदी ऑफिस के चक्‍कर लगा रहा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी।
-बुधवार को वह अपने बेटे और साथियों के साथ इंदिराभवन के सातवें तल पर पहुंचा।

-आयुक्‍त से मुलाकात के लिए पर्ची भिजवाई।
-आयुक्‍त के अंदर बुलाने से पहले ही वह अपने साथियों के साथ उनके केेबिन में घुस गया।
-इस बीच तबादले को लेकर आयुक्‍त से गाली-गलौज करने लगा ।
-हरिओम ने घंटी बजाकर अपने अर्दली को बुलाना चाहा तो आरोपियों ने उन्‍हें पेपर वेट से पीटा और कहा कि इसे नीचे फेंक दो।


Scroll To Top
Translate »