दयाशंकर की बेटी ने कहा, ”नसीम अंकल! मुझे बताएं कि कहां आना है आपके पास पेश होने के लि‍ए।”


22_07_2016-swati
लखनऊ|  मायावती के लिए अपशब्द कहने वाले नेता दयाशंकर सिंह की बेटी बीमार हो गई है। सिंह की पत्नी स्‍वाति‍ के मुताबिक, उनकी 12 साल की बेटी बीएसपी वर्कर्स की गालियों के कारण सदमे में है। स्वाति और उनकी सास ने मायावती और बीएसपी के बड़े नेताओं पर एफआईआर भी करा दी है। इससे पहले गुरुवार को देश के अलग-अलग शहरों में बीएसपी वर्कर्स ने विरोध किया। लखनऊ में बीएसपी वर्कर्स के बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। मायावती और दयाशंकर की पत्नी के बीच बयानबाजी भी हुई है। मायावती ने गाली के विरोध में गाली देने पर अपने वर्कर्स का बचाव किया। उन्होंने कहा कि ऐसा दयाशंकर को एहसास दिलाने के लिए कहा गया।
मायावती ने क्या कहा?
– मायावती ने कहा, ”हमारे लोगों ने उनके (दयाशंकर) खिलाफ नारे इसलिए लगाए क्योंकि उनकी नेता (खुद मायावती) भी किसी की बेटी-बहन हैं। उनके परिवार को आना चाहिए था मीडिया में। विरोध करना चाहिए था। लेकिन वे नहीं आए। लोगों में गुस्सा था। आक्रोश था।”
– ”उन्होंने जो मुझे बताया कि उनको एहसास कराने के लिए कहा गया ताकि भविष्य में दयाशंकर किसी की बहन-बेटी के बारे में इस तरह की बातें न करे।”
– ”मैं उनकी बात कह रही हूं कि उन्होंने कहा कि दयाशंकर की औरत-बेटी को जिस तरह बुरा लगा है, यदि उनकी मां, औरत, बेटी मीडिया में आकर कहती कि मेरे पति, बाप, बेटे ने गलत किया है, मैं निंदा करती हूं तो हमारी पार्टी के लोग उनके खिलाफ एक लफ्ज भी नहीं कहते।”
दयाशंकर की पत्नी ने क्या कहा?
– दयाशंकर की पत्नी ने कहा, ”अगर मायावतीजी के ये मेंटलिटी है तो वो सबक सिखाने के लिए हमें मरवा भी देंगी? उनके कार्यकर्ता हमें मार भी देंगे और वो यही बोलेंगी कि सबक सिखाने के लिए किया गया?”
– वहीं, दयाशंकर की बेटी ने कहा, ”नसीम अंकल! मुझे बताएं कि कहां आना है आपके पास पेश होने के लि‍ए।”
– उनकी बेटी ने रोते हुए कहा- ”क्‍या यह अपराध नहीं कि‍ भरी पब्‍लि‍क के बीच कोई कि‍सी नाबालि‍ग लड़की की मांग करता है।”
– स्‍वाति‍ सिंह ने कहा, ”ऐसे शब्‍द सुनकर बेटी को गहरा सदमा लगा है।”
– ”बेटी की हालत पर डॉक्‍टरी सलाह ली गई है। यदि‍ हालत नहीं सुधरती तो उसे अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है।”
दयाशंकर की मां क्या बोलीं?
– दयाशंकर की मां ने मीडिया से कहा कि उनके बेटे ने कोई गलती नहीं की है फिर भी वो माफी मांगती हैं।
– उन्होंने भी मायावती और बीएसपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
‘मेरी बेटी ने क्‍या गुनाह कि‍या’
– लखनऊ यूनिवर्सि‍टी में लेक्‍चरर रह चुकीं दयाशंकर की पत्‍नी स्‍वाति‍ ने कहा कि‍ बीएसपी के प्रदर्शनकारी उनके परि‍वार के खि‍लाफ अपमानजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।
– उन्‍होंने सवाल कि‍या, “मेरी बेटी ने क्‍या गुनाह कि‍या है कि‍ बीएसपी वर्कर्स हमें गालि‍यां दे रहे हैं?”
– उन्‍होंने आगे कहा, “ऐसे शब्‍द अगर मायावतीजी को दुख पहुंचा सकते हैं, तो हमें दुखी क्‍यों नहीं कर सकते, खासतौर पर मेरी नाबालि‍ग बेटी को?”
– स्‍वाति‍ ने बताया कि‍ फैमि‍ली को लगातार धमकि‍यां भी मि‍ल रही हैं।
– उन्‍होंने कहा कि‍ मेरे पति‍ ने जो कुछ कहा, उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती। कानून अपना काम करेगा, लेकि‍न एक अपराध के लि‍ए उन्‍हें 4 बार सजा नहीं मि‍लनी चाहि‍ए।
प्रदर्शन पर क्या बोलीं मायावती
– मायावती ने कहा- ”वीकर सेक्शन के लोग मुझे बहन के साथ देवी की तरह मानते हैं। बीजेपी के यूपी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ने जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वो बर्दाश्त करने लायक नहीं है, तो उनका गुस्सा आप समझ सकते हैं।”
– ”मैंने पूरे देश के अंदर अपने लोगों से ये नहीं कहा कि आप लोग सड़कों पर उतरो या अपना रोष जाहिर करो।”
-”उसने इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया कि मैं लोगों को रोक नहीं पाई।”

Scroll To Top
Translate »