पटना/नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी के मामले में यूपी बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह शुक्रवार को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दयाशंकर सिंह बीते कुछ दिनों से फरार थे और यूपी पुलिस उनकी तलाश में अब तक कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी।
दयाशंकर सिंह को आज उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह को बिहार के बक्सर जिले से गिरफ्तार किये जाने की खबर है। हालांकि पाठक ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यूपी पुलिस और बिहार पुलिस के एक संयुक्त अभियान में उन्हें पकड़ा गया।
बता दें कि बसपा मुखिया मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी के मामले में वांछित पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बीते दिनों कथित रूप से झारखंड के एक मंदिर में दर्शन करने की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। यूपी पुलिस दयाशंकर सिंह की मौजूदगी को लेकर कई जगहों पर सर्च कर रही थी और इस काम में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी लगाया गया था।
भाजपा के तत्कालीन प्रान्तीय उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने पिछले दिनों मायावती पर कथित अभद्र टिप्पणी की थी। उसके बाद उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया था और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बसपा नेता मेवालाल गौतम की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम तथा भारतीय दंड सहिता की संबद्ध धाराएं लगाई गई थीं। पुलिस सिंह की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह छापे मार रही थी।
सिंह की गिरफ्तारी न होने को लेकर राज्य सरकार चौतरफा घिर गयी थी। बसपा उस पर भाजपा से मिलीभगत का लगातार आरोप लगा रही थी, वहीं भाजपा भी उस पर बसपा की मदद करने का इल्जाम लगाकर उसे घेर रही थी। दयाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख पर टिप्पणी के बाद अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। उन्होंने इस मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश देने का आग्रह किया था। हालांकि अदालत ने गुरुवार को उन्हें इस सिलसिले में कोई राहत नहीं दी थी।
गौरतलब है कि मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी भाजपा के पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। सिंह के खिलाफ गत 20 जुलाई को बसपा के राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ कुछ दिनों पहले अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। गौर हो कि बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को 6 साल के लिए निलंबित किया है।