लखनऊ। जिलाधिकारी राज शेखर ने आज एलडीए मुख्य अभियन्ता एवं प्रबन्धक स्मारक समिति के साथ लोगों के बीच लोकप्रिय 1090 चैराहे पर जाकर वहां उपलब्ध टायलेट सहित अन्य उपयोगी मौलिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होने गोमती पार्क में जन सुविधा पार्क का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इन दोनो जगह शानदार भवनों में पाया कि वहां पर जल आपूर्ति नही थी और सभी टोंटियां और फिटिंग नदारद थी, इसके अलावा सड़क पर तथा कैम्पस पर लोगों को सूचना देने के लिए कोई सूचना पट भी नही लगाये गये थे। पूरे क्षेत्र का रख-रखाव बहुत ही खराब पाया गया।
जिलाधिकारी ने टायलेट के रख-रखाव के बारे मे पूछा तो बताया गया कि दोनो जगह पब्लिक टायलेट एलडीए के सचिव की देख-रेख मे स्मारक समिति द्वारा प्रबन्धित होती है। उनके पास प्रबन्धन के लिए काफी जनशक्ति है सुरक्षा कर्मी हैं लेकिन वर्तमान स्थित को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि सफाई कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को बिना काम के घर बैठे वेतन दिया ला रहा है। जिलाधिकारी ने सचिव एलडीए से बात कर दोनो ंजगहों की पब्लिक टायलेट की कमियों को 15 अप्रैल तक ठीक कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पराग डेरी और गोमती पार्क जनसुविधा पार्क दोनो जगह प्रवेश और निकास द्वारों पर लाइटयुक्त सूचना पट लगाये जाने के निर्देश दिये है। इसके अलावा उन्होने सडको के किनारे भी सूचना पट लगाये जाने के निर्देश दिये ताकि भ्रमण कर्ताओं को पता चल सके कि पब्लिक टायलेट किधर है। उन्होने एलडीए से कहा है कि इन जगहों पर टायलेट के बेहतर रख-रखाव के लिए वे सेवाओं को सुलभ या अन्य किसी उपयुक्त संगठन को आउटसोर्स कर दें ताकि आज जैसी स्थित न रहे। जिलाधिकारी ने ेसचिव एल0डी0ए0 से कहा कि वह 16 अप्रैल को पुनः आकर निर्देशों के अनुसार कार्यपूर्ति काक निरीक्षण करेगें।