DM ने होनहार गरीब बच्चों का किया सम्मान


1464093296442lucknow-ummeed
लखनऊ: उम्मीद संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिए चलाये जा रहे टूइशन सेंटर शिक्षालय के 8 बच्चों ने यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा में 70 प्रतिशत से भी आधिक अंक हासिल किए, आज लखनऊ के जिलाधिकारी राज शेखर द्वारा अपने कैंप ऑफिस में इन बच्चों की होसला अफ्जाई की और उन्हें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन भी दिया \ उम्मीद संस्था द्वारा जिलाधिकारी के हाथों बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी सेट, पानी की बोतले, कॉपिया, आदि प्रदान की गयी

Scroll To Top
Translate »