सामाजिक अधिकारिता शिविर में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
लखनऊ,। समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1115 लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक यंत्र और उपकरण वितरित किए गए। लखनऊ के आर.एल.बी. मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, इनिदरा नगर में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की समारोह में विशिष्ट अतिथि समारोह में विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर, सांसद मोहनलालगंज (लोकसभा), डा. दिनेश शर्मा, मेयर लखनऊ एवं लखनऊ पूर्व विधायक आशुतोष टंडन भी उपस्थित रहे। शिविर में 40 दिव्यांगजनों को रू. 4 लाख 80 हजार की सांसद निधि के सहयोग से एलिम्को द्वारा निर्मित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गयी।
गृह मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की दिव्यांगजन स्वयं मे कमी महसूस नहीं करते अपितु समाज उन्हे यह अहसास दिलाता है और इस सोच को बदलना चाहिए। उन्होने मेक इन इण्डिया के संदर्भ में कहा कि यदि दिव्यागंजनों को आधुनिक सहायक उपकरण और वांछित सहयोग प्राप्त हो तो वे इस अभियान में अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि सुगम्य भारत अभियान के माध्यम से सरकार सार्वजनिक स्थानों को दिव्यांगजनों के लिए एक सहज, सरल और सुगम वातावरण विकसित करने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिए सरकार द्वारा कमेटी गठित कि गयी है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी। दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों और योजनाओं कि सराहना की तथा एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनो के लिए किये जा रहे कार्य की प्रशंसा कि।
केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय श्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा विगत 2 सालों में कई नई योजनाओं को लागू किया गया, जिसमें से एक कॉकलियर इम्पलान्ट योजना कि जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय द्वारा इस योजना के अन्तर्गत रू. 6 लाख का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है और अब तक 352 बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है, जो पूर्णता सफल रहे। श्री गेहलोत ने वितरण शिविर में वितरित किये जाने वाले आधुनिक सहायक उपकरण जैसे स्मार्ट केन, डेजी प्लेयर, स्मार्ट फोन व मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कि जानकारी दी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने अपने स्वागत भाषण में विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की लोकप्रिय एडिप योजना के आन्तर्गत एलिम्को द्वारा परिक्षण शिविरों में पूर्व चिह्नित कुल 1115 लाभार्थियों को लगभग 1 करोड़ 30 हजार रुपए की लागत के विभिन्न श्रेणियों के सहायक यंत्र एवं उपकरण निःशुल्क वितरित किये जायेंगे ।
वितरित किये गये सहायक उपकरणों में 40 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल,322 ट्राईसाइकिल,54 फोल्डिगं व्हील चेयर,09 सी.पी. चेयर,264 बैसाखियां,22 वांकिगं स्टीक,दृष्टिबाधितों के लिए 14 स्मार्ट केन, 184 स्मार्ट फोन, 93 डेजी प्लेयर, 69 फोल्डिंग छड़ी, 27 ब्रेल स्लेट, 34 ब्रेल किट ,श्रवणबाधितों के लिए 273 कान की मशीन (बी.टी.ई) तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 22 एम.एस.आई.डी. किट, 95 कृत्रिम अंग एवं केलिपर्स शामिल है। वितरण के लिए लाभार्थियों को एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला लखनऊ के विभिन्न स्थानों में आयोजित परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था।कार्यक्रम के अन्त में एलिम्को के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डी.आर. सरीन ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। उक्त एडिप कैंप पिछले दो वर्षों के दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित 126वां मेगा एडिप कैंप है जो कि लाभार्थियों को लक्षित वितरण करने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सकेगा।