शिक्षण विकास कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु आई0आई0टी0 मुम्बई, एन0आई0टी0टी0आर0 कोलकाता से एम0ओ0यू0 कराये जायें : आलोक रंजन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि डॉ0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बाराबंकी स्थित परिसर में स्किल यूनीवर्सिटी की स्थापना कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि स्किल यूनीवर्सिटी में छात्रों को कक्षा-09 एवं 10 के समकक्ष प्रमाण-पत्र दिलाने हेतु मान्यता प्राप्त करने की कार्यवाही सम्बन्धित बोर्ड से कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि स्किल यूनीवर्सिटी में विभिन्न विधाओं में स्किल ट्रेड की शिक्षा छात्रों को दिलाकर सीधे रोजगार से जोड़े जाने के प्रयास सुनिश्चित कराये जायें। स्किल डेवलपमेंट में अध्ययनरत छात्रों को किसी भी समय उच्च शिक्षा के स्तर 10$2 की स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा दिलाकर पूर्व में प्राप्त क्रेडिट का लाभ देते हुये नये क्रेडिट को संचित कर अध्ययनरत छात्रों को उच्च स्तर का रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त कराये जायें।
उन्होंने कहा कि इसी व्यवस्था के अन्तर्गत बी0ई0 एवं बी0टेक0 के समकक्ष स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा प्राप्त करने हेतु उच्चतम रोजगार भी छात्रों को प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था देश के किसी भी राज्य में अभी तक लागू न होने के कारण उत्तर प्रदेश रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य होगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में डॉ0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अध्ययनरत छात्रों को विज्ञान एवं तकनीकी की शिक्षा से प्रेरित करने हेतु डॉ0 अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी सूचनायें उपलब्ध कराने हेतु विश्वविद्यालय में अब्दुल कलाम मेमोरियल का कार्य आगामी 30 सितम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश के स्नातक स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने हेतु विश्वविद्यालय में गुणवत्ता के दृष्टिगत कम से कम 20 शिक्षण विकास कार्यक्रम आयोजित कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षण विकास कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु आई0आई0टी0 मुम्बई, एन0आई0टी0टी0आर0 कोलकाता से एम0ओ0यू0 कराने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने विश्वविद्यालय के डिग्री स्तर की संस्थाओं की उनके छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर विषयवार रैंकिंग निर्धारित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित इस रैंकिंग से विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु होने वाली यू0पी0जे0ई0ई0-2016 काउन्सलिंग के समय प्रदर्शित कर संस्थाओं में छात्रों को प्रवेश हेतु प्राथमिकता निर्धारित करायी जाये।
श्री रंजन ने अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 19 जून को एम0टेक0, एम0फार्मा0, एम0आर्क0 की आयोजित पहली बार प्रवेश परीक्षा को पारदर्शिता के साथ कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में प्रस्तावित आगामी 19 जून को पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों को ए0के0टी0यू0 के विभिन्न प्राइवेट संस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अनिवार्य किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाये। उन्होंने आगामी जून माह से यू0पी0टी0टी0आई0 कानपुर एवं एन0आई0एफ0टी0 रायबरेली में हैण्डलूम बुनकर हेतु स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिये एम0टेक0 एवं पी0एच0डी0 में प्रवेश लिये जाने वाले 50-50 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा उच्च क्वालिटी के रिसर्च प्रपोजल मंगाकर उनको रिसर्च कार्य हेतु उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने छात्रों की सुविधा हेतु क्वेशचन बैंक तैयार कराकर अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि अध्ययनरत छात्र परीक्षा की तैयारी सुचारु रूप से कर सकें। उन्होंने कहा कि अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय नोएडा कैम्पस में बी0डिजाइन और एम0डिजाइन को पाठयक्रम सत्र 2016-17 में प्रारम्भ कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री मुकुल सिंघल, डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो0 वी0के0सिंह, डीन श्री एच0के0पालीवाल, डीन प्रो0 वीरेन्द्र पाठक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।