लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट की बैठक
- टाटा कंसलटिंग इंजीनियर्स द्वारा परियोजना की एकमुश्त डीपीआर का किया गया प्रस्तुतिकरण

लखनऊ | ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत बैकुण्ठ धाम से लामार्टीनियर स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड तक एलिवेटेड रोड बनेगी। मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान टाटा कंसलटिंग इंजीनियर्स द्वारा परियोजना के सभी भागों की एकमुश्त डीपीआर का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें अधिकारियों ने कुछ अहम सुझाव दिये। इस पर उपाध्यक्ष द्वारा टाटा कंसलटिंग इंजीनियर्स को इन सुझावों के आधार पर एक हफ्ते में संशोधित डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि आज टाटा कंसलटिंग इंजीनियर्स द्वारा प्रथम बार ग्रीन काॅरिडोर के सभी भागों की एकमुश्त डीपीआर का प्रेजेन्टेशन दिया गया। यह ग्रीन काॅरिडोर आईआईएम रोड से किसान पथ तक बनेगा, जिसकी लम्बाई 28 किलोमीटर है। इसके अंतर्गत बैकुण्ठधाम से लामार्टीनियर स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड तक एलिवेटेड रोड बनेगी। इसके बाद लामार्टिनियर बंधा पर निर्मित 400 मीटर लंबाई की 4 लेन रोड का उपयोग किया जाएगा। तत्पश्चात् फिर से एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी, जो कि पिपराघाट को क्रास करते हुए वीआईपी पथ पर मिलाई जाएगी। इसके अलावा शहीद पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत गोमती नदी के दोनों किनारों पर इन्टरसेक्शन दिया जाएगा। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि सिटी टाउन डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत गोमती नदी पर चार पुल प्रस्तावित हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर यह पुल बनने हैं, उन स्थानों को ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट से जोड़ने की व्यवस्था करते हुए डीपीआर बनाई जाए। इसके अतिरिक्त फाइनल डीपीआर से पूर्व ट्रैफिक सर्वे के अनुसार ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के प्रावधानों का परीक्षण अवश्य करा लिया जाए।
ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट इम्प्लीमेन्टेशन यूनिट के सदस्य एके सिंह सेंगर ने बताया कि परियोजना के कार्य को वरीयता के आधार पर कराया जाएगा। इसके अंतर्गत पिपराघाट से शहीद पथ तक के कार्य को पहली वरीयता दी गई है। वहीं, आईआईएम रोड से पक्का पुल तक के कार्य को दूसरी, शहीद पथ से किसान पथ तक के कार्य को तीसरी व पक्का पुल से पिपराघाट तक के कार्य को चौथी वरीयता पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रेजेंटेशन के दौरान लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट में प्रस्तावित बंधों के एलाइनमेंट तथा निर्माण प्रावधानों पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा भी सहमति दे दी गई है।
बैठक में प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इन्दु शेखर सिंह, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व लविप्रा के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेे।