एग्जिट पोल- असम में बीजेपी, पश्चिम बंगाल में ममता


 

mamta--1_1463407669असम विधानसभा चुनाव 2016 के दूसरे व अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब यह सवाल भी उठने लगा है कि इस बार असम में सरकार किसकी बनेगी? अगर आपके जहन में कांग्रेस, भाजपा, या किसी अन्य दल का नाम आ रहा है‬। लेकिन चुनाव के बाद एग्जिट पोल भी अब सामने आने लगा है‬। सर्वे में एवीसी सर्वे इस नतीजे पर पहुंची है इंडिया टूडे और एक्सिस के एग्जिट पोल की बात करें तो उनके अनुसार कुछ ऐसा होगा परिणाम।

इंडिया टूडे और एक्सिस के एग्जिट पोल की बात करें उनके एग्जिट पोल के अनुसार 126 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को इस बार चुनाव 73 से 93  सीटें मिल सकती हैं। वहीं इन सब के बीच में कांग्रेस को कुल 26 से 33सीटें मिलने के आसार है। लेकिन इन दो बड़ी पार्टी के अलावा असम गण को और एआईयूडीएफ को 6 से 10 तक सीटें मिलने के आसार है‬।

गौतलब हो की असम के स्थानीय निवासियों का मानना है कि हाल के कुछ वर्षों में बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आने वालों में मुसलमानों के मुकाबले हिंदुओं की संख्या अधिक रही है। इसका कारण यह है कि क्षेत्र में हुई आर्थिक प्रगति का अधिक लाभ अल्पसंख्यकों के मुकाबले हिंदुओं को ज्यादा मिला है। हालांकि अभी नतीजे आने में 19 नवंबर तक का वक्त है, लेकिन एग्जिट पोल के माध्यम से यह अनुमान लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है कि इस चुनावी दंगल को कौन जीतेगा।


Scroll To Top
Translate »