देश में पहली बार भारतीय संस्‍थानों की रैंकिंग जारी


 

 

The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani releasing the India Rankings 2016, at a function, in New Delhi on April 04, 2016. 	The Secretary, Department of Higher Education, Shri V.S. Oberoi is also seen.

दिल्ली |     केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन इरानी ने आज नई दिल्‍ली में ‘इंडिया रैंकिंग्‍स 2016’ जारी की और राष्‍ट्र को भारत की सर्वप्रथम रैंकिंग समर्पित की। ‘इंडिया रैंकिंग्‍स 2016’ जारी करते हुए उन्‍होंने कहा कि इतिहास रचा गया है, क्‍योंकि राष्‍ट्रीय संस्‍थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) अपने किस्‍म का पहला कदम है। उन्‍होंने कहा कि उच्‍च शिक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक चुनौती यह रही है कि इन संस्‍थाओं से जुड़े नागरिकों को यह महसूस होता रहा है कि पारदर्शिता के संदर्भ में अवसरों की कोई समानता नहीं है तथा विशेषकर छात्रों को अपनी पसंद के संदर्भ में इन संस्‍थानों से जो आंकड़ें चाहिए, उन्‍हें तैयार किये जाने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलावों का सूत्रपात करने में सक्षम रहा है तथा मंत्रालय द्वारा जो कदम धीरे-धीरे और निरंतर गति से उठाये गये हैं, वे अब फलीभूत हो रहे हैं।   Human Resource Development04-April, 2016 18:07 IST

श्रीमती इरानी ने कहा कि यह रैंकिंग नागरिकों को सशक्‍त बनाएगी, क्‍योंकि वह उन्‍हें  इस बात का पर्यवेक्षण करने की शक्ति प्रदान करेगी कि वे किस प्रकार के संस्‍थान चाहते हैं। करीब 60000 पर्यवेक्षकों ने हमारे मौजूदा संस्‍थानों के बारे में अपने विचार व्‍यक्‍त किये है। उन्‍होंने कहा कि इन रैंकिंग्‍स से उत्‍कृष्‍टता के अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। इन रैंकिंग्‍स से छात्रों को उन संस्‍थानों के बारे में सोच विचार कर फैसला करने में मदद मिलेगी, जिनसे वे जुड़ना चाहते हैं। केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि जो आंकड़ें हमें प्राप्‍त हुये हैं और जिनका हमने विश्‍लेषण किया है, उनका तीसरे पक्ष द्वारा सत्‍यापन सुनिश्चित करने के लिए एल्‍सवियर जैसी एजेंसी को साथ जोड़ा गया।

 

‘इंडिया रैंकिंग्‍स 2016’ उद्देश्‍य, पहचान योग्‍य मानकों पर आधारित देश के उच्‍च शैक्षिक संस्‍थानों की रैंकिंग करने का पहला प्रयास है। इससे पहले 29 सितम्‍बर, 2015 को केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन इरानी ने राष्‍ट्रीय संस्‍थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) प्रारंभ किया था।

देश में छह श्रेणियों में विभाजित 3,600 से ज्‍यादा उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों द्वारा जमा कराये गये आंकड़ों के विस्‍तृत विश्‍लेषण और सत्‍यापन के बाद यह रैंकिंग की गई है। इस रैंकिंग में भारतीय दृष्टिकोण का अनुसरण किया गया है, जहां संस्‍थान का आकलन शिक्षण, अनुसंधान, सामूहिक पद्धति और व्‍यावसायिक निष्‍पादन, क्रमिक निष्‍कर्षों, नौकरियों, पहुंच और समावेशी कार्रवाई तथा समकक्ष समूह की धारणा सहित  मानकों के आधार पर किया जाता है।

देश में उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों के लिए विश्‍वसनीय, पारदर्शक और प्रामाणिक रैंकिंग प्रणाली स्‍थापित करने का फैसला केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों और राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍थानों के प्रमुखों की सिफारिश के आधार पर लिया गया है। कोर समिति जिसमें राष्‍ट्रीय प्रत्‍यायन बोर्ड के अध्‍यक्ष प्रोफेसर सुरेन्‍द्र प्रसाद, आईआईटी, खड़गपुर के निदेशक पी.पी. चक्रबर्ती, आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्‍कर राममूर्ति के अलावा उच्‍च शिक्षा सचिव और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे, ने इसके लिए प्रारूप तैयार किया।

इस अवसर पर उच्‍च शिक्षा सचिव श्री वी.एस. ओबेरॉय, अपर सचिव, मानव संसाधन विकास मंत्रालय श्री सुब्रह्मण्‍यम, राष्‍ट्रीय प्रत्‍यायन बोर्ड के अध्‍यक्ष प्रोफेसर सुरेन्‍द्र प्रसाद, यूजीसी अध्‍यक्ष श्री वेद प्रकाश, एआईसीटीई के अध्‍यक्ष प्रोफेसर सहस्‍त्रबुद्धे और एनबीए के सदस्‍य सचिव डॉ. अनिल कुमार नस्‍सा भी उपस्थित थे।

 

इंडिया रैंकिंग्‍स – 2016 की शीर्ष 10 की सूची संलग्‍न है।

 

 

RANK University Engineering Management Pharmacy
1 Indian Institute Of Science Banglore, Karnataka. Indian Institute Of Technology, Madras, TamilNadu.  

Indian Institute Of Management, Bangaluru, Karnataka.

 

Manipal College Of Pharmaceutical Sciences-Manipal, Karnataka.
2 Institute Of Chemical Technology, Mumbai, Maharashtra Indian Institute Of Technology, Bombay, Maharashtra. Indian Institute Of Management, Ahmedabad, Gujarat. University Institute Of Pharmaceutical Sciences-Chandigarh
3 Jawaharlal Nehru University, Delhi Indian Institute Of Technology, Kharagpur, UttarPradesh  

Indian Institute Of Management, Calcutta, West Bengal.

 

Jamia Hamdard, Delhi.
4 University Of Hyderabad-Hyderabad, Telangana. Indian Institute Of Technology, Delhi  

Indian Institute Of Management, Lucknow, UttarPradesh.

 

Poona College Of Pharmacy, Erandwane, Pune-Pune, Maharashtra
5 Tezpur University, Tezpur, Assam. Indian Institute Of Technology, Kanpur, UttarPradesh.  

Indian Institute Of Management, Udaipur, Rajasthan.

 

Institute Of Pharmacy, Nirma University, Ahmedabad, Gujarat.
6 University Of Delhi, Delhi. Indian Institute Of Technology, Roorkee, Uttarakhand.  

Indian Institute Of Management, Kozhikode, Kerala.

 

Bombay College Of Pharmacy-Mumbai, Maharshtra
7 Banaras Hindu University, Uttar Pradesh Indian Institute Of Technology, Hyderabad, Telangana.

 

International Management Institute-New Delhi, Delhi. Birla Institute Of Technology, Ranchi, Jharkhand.
8  

Indian Institute Of Space Science And Technology, Kerala.

 

Indian Institute Of Technology, Gandhinagar, Gujarat.

 

Indian Institute Of Forest Management, Indore, MadhyaPradesh.

 

Amrita School Of Pharmacy, Kochi Kerala.
9 Birla Institute Of Technology & Science –Pilani, Rajasthan Indian Institute Of Technology, Ropar-Rupnagar, Punjab.  

Indian Institute Of Technology, Kanpur, UttarPradesh.

 

Jss College Of Pharmacy, Ootacamund, TamilNadu.
10 Aligarh Muslim University, Uttar Pradesh Indian Institute Of Technology, Patna, Bihar.  

Indian Institute Of Management, Indore-Indore, MadhyaPradesh.

 

Jss College Of Pharmacy, Mysore

 


Scroll To Top
Translate »