रेकी पर हुई थी दिनदहाड़े पांच लाख रूपये की लूट
लखनऊ,। राजधानी नाका थानाक्षेत्र में शुक्रवार को हुई दिनदहाड़े पांच लाख रूपये की लूट किसी और ने नहीं बल्कि ट्रेडिंग कंपनी के पूर्व मुनीम ने करवाई थी। क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर एक नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की और चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से लूट के पांच लाख रूपये घटना में प्रयुक्त दो बाइक और एक कंट्रीमेड पिस्टल भी बरामद की है। यह जानकारी आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने दी।
आईजी जोन ने बताया थानाक्षेत्र के दुगांवां पुलिस चैकी के पास मोतीनगर में रहने वाले दीपक अग्रवाल की दीपक ट्रेडिंग कंपनी है। शुक्रवार की दोपहर उनका मुनीम फैजुल्लागंज निवासी रजनीश पाण्डेय बाइक की डिग्गी में पांच लाख रुपये लेकर ऐशबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहा था। वह जैसे ही राजेंद्र नगर अस्पताल के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसकी बाइक में 12रू45 बजे सामने से टक्कर मार दी। वह गिर गया तो दोनों युवक उसे टक्कर मारने की बात को लेकर पीटने लगे।
तभी दूसरी बाइक पर सवार दो युवक आए और रजनीश की बाइक की चाभी निकालकर उसकी डिग्गी से रुपये वाला थैला निकाल लिया। रुपये निकालने के बाद चारों बदमाश दो बाइक पर सवार होकर शनि मंदिर होते हुए ऐशबाग पुल से होकर भाग निकले। लुटने-पिटने के बाद रजनीश ने मामले की जानकारी दीपक अग्रवाल को दी तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। लूट की जानकारी होते ही एएसपी पश्चिमी सर्वेश मिश्रा, एएसपी क्राइम डॉ. संजय कुमार समेत कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए थे।
एसएसपी मंजिल सैनी भी पहुंचीं और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद ट्रेडिंग कंपनी के मुनीमों व उनके मालिक से पूछताछ की। पुलिस लूट के मामले में पेशेवर लुटेरों के अलावा दुकान के कर्मचारियों की भूमिका की छानबीन करने के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। आईजी ने बताया लूट की वारदात ट्रेडिंग कंपनी के पूर्व मुनीम शुभम की रेकी के बाद हुई थी। शुभम के दोस्त प्रदीप, धनन्जय और शैलेंद्र पहले से ही मुनीम के बैंक जाने का इंतजार कर रहे थे। वह रूपये लेकर जैसे ही गया बदमाशों ने उसका पीछा किया और सन्नाटा पाकर वारदात को अंजाम दे डाला। थाना प्रभारी नाका धीरेन्द्र यादव ने बताया चारो अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लुटेरों के पास से लूट के पांच लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और एक कंट्रीमेड पिस्टल भी बरामद की है।