कानपुर गंगा बैराज से लखनऊ एयरपोर्ट तक एक नया एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग बनाये जाने का प्रस्ताव सुनिश्चित हो: मुख्य सचिव


index
कानपुर समग्र विकास योजनाओं की मुख्य सचिव ने की समीक्षा
लखनऊ:   उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कानपुर से लखनऊ के मध्य गंगा बैराज से लखनऊ एयरपोर्ट तक एक सीधा एलाइन्मेन्ट लेकर एक नया एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग बनाये जाने के प्रस्ताव पर नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने कानपुर नगर में परिवहन विभाग तथा के0डी0ए0 द्वारा संयुक्त रूप से आम यात्रियों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अत्याधुनिक बस अड्डा का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये जिसमें  के0डी0ए0 के लिए लगभग 1200 फ्लैट्स व्यावसायिक काम्पलेक्स तथा परिवहन विभाग के लिए 100 भवन उपलब्ध होने के साथ-साथ प्रदेश को लगभग 250 करोड़ रूपये की वित्तीय लाभ विकसित करने हेतु योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने जनपद कानपुर नगर में वृहद स्तर पर सड़कों का निर्माण, गांवों का विकास, आधुनिक पुलिस कन्ट्रोल रूम, लखनऊ के लिए गंगा बैराज के रास्ते नया सम्पर्क मार्ग, आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस, नये थानों का भवन निर्माण, प्राणि उद्यान के विकास सहित लगभग 20 परियोजनाओं के कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप स्वीकृत अन्य योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 700 करोड़ रूपये के चल रहे कार्यों  को भी निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कानपुर शहरवासियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रस्तावित परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कानपुर समग्र विकास सम्बन्धी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने वर्ष 1968 से लम्बित नव निर्मित नये ट्रान्सपोर्टनगर का वर्तमान सरकार मेें 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सम्बन्धित उद्यमियों को उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने हेतु एलाटमेन्ट की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण करा दी जाये। उन्होंने कहा कि नव निर्मित नवीन मार्केट का निर्माण भी आगामी माह नवम्बर 2016 तक अवश्य पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने मूलगंज थाने के भवन को उपलब्ध भूमि को बहुखण्डी भवन बनाने हेतु आवश्यक धनराशि यथाशीघ्र निर्गत कराने भी निर्देश दिये।
श्री रंजन ने कानुपर के शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के दबाव को रोकने के लिए मंदना भौती बाईपास के निर्माण को पी0पी0पी0 माॅडल पर कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये अध्ययन रिपोर्ट को मण्डलायुक्त के द्वारा लोक निर्माण विभाग को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कानपुर की जिला जेल को स्थानान्तरित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन एक हफ्ते में कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि चकेरी एयरपोर्ट में सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए मांगी गई 59 करोड़ धनराशि में से 29.41 करोड़ की धनराशि शीघ्र अवमुक्त कराई जाये। उन्होंने दक्षिण कानपुर से उत्तर की ओर आवागमन के लिए तीवग्रामी कनेक्विटी के उद्देश्य से जूही-चाचा नेहरू फ्लाईओवर प्रस्ताव को शासन स्तर पर परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कानपुर की प्रस्तावित रिंग रोड में राज्य सरकार की सहभागिता के संदर्भ में लखनऊ रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण के कार्यों में 10 प्रतिशत की काॅस शेयरिंग की भांति प्रस्ताव भेजे जाने के भी निर्देश दिये।
उच्च स्तरीय विकास समिति कानपुर के समन्वयक श्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग का एक निकास एयरपोर्ट पर तथा दूसरा निकास शहीद पथ से जोडे़ जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग का निर्माण हो जाने के फलस्वरूप कानुपर से लखनऊ गोरखपुर तथा बिहार तक तीवग्रामी सम्पर्क हो जायेगा। प्रस्ताव में यह भी सुझाव दिया गया कि भूमि अधिग्रहण में आ रही जटिलताओं के दृष्टिगत यह एक्सप्रेस रोड पूर्णतः पिलर पर बनाया जायेगा। जिससे कि जमीन का अधिग्रहण सिर्फ पिलर वाले स्थान का ही हो तथा नीचे के स्थान पर किसान हल्दी अथवा फूलों की खेती कर सकें साथ ही यह भी सुझाव दिया कि वर्षा काल में एकत्रित होने  वाला संचित जल एक टी-प्वाइन्ट बनाकर नीचे किसान के खेत में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर दी जाये। सोशल इकोनामी के दृष्टिगत अब इस तरह की तकनीक को व्यवहार में लाया जाना आवश्यक है।
मण्डलायुक्त कानपुर श्री मो0 इफ्त्खिारूद्दीन ने बैठक में बताया कि ग्रीन पार्क का विकास हो जाने से कानपुर में अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन नियमित होने लगा है यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े विकास कार्यों से ही प्रदेश का विकास परिलक्षित होता है। उन्होंने बताया कि 460 करोड़ से कानपुर में विद्युत विभाग के सुधार कार्य कराये जा रहे हैं। गंगा के किनारे बन्धों का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय संसाधनों के अन्तर्गत नया ट्रान्सपोर्टनगर एवं फूलबाग का सौन्दर्यीकरण बाटानिकल गार्डेन, बोर्ड क्लब, ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम तथा मुख्यमंत्री  की प्राथमिकता के नवीन मार्केट के सौन्दर्यीकरण तथा साइकिल ट्रैक के निर्माण कार्य भी कराये जा रहे है। उन्होंने बताया कि रोमांचक खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनने वाले बोर्ड क्लब के लिए सिंचाई विभाग को अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने के भी निर्देश दिये गए हैं। कार्डियोलाॅजी संस्थान कानपुर की ओ0पी0डी0 प्रसार के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाये जाने के भी निर्देश दिये गए।
उन्होंने कहा कि कानपुर मेडिकल कालेज देश के प्रमुख मेडिकल कालेजों में से एक है तथा यहां पर अलग-अलग विभागों के भवन बने हुये हैं जमीन बहुतायत में है अतः इसको विश्वविद्यालय बनाये जाने के प्रस्ताव को शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर में निजी क्षेत्र की भवन निर्माण मे सहभागिता से बनने वाले ट्रामा सेन्टर को हर तरह की अनुमति प्रदान की जाने के भी निर्देश दिये गये। मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्त कानपुर के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे विकास के कार्यों की सराहना की।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कानपुर नगर के जिलाधिकारी, श्री कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण जय श्री भोज, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक एल0एम0आर0सी0 कुमार केशव, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री अनुराग यादव, विशेष सचिव वित्त श्री वी0के0एल0 श्रीवास्तव, निदेशक नागरिक उड्ययन श्री देवेन्द्र स्वरूप, ए0डी0जी फायर सर्विस जी0पी0 शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Scroll To Top
Translate »