मधुबन-बापूधाम योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बुनकर मार्ट में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की
लखनऊ। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव ने उपाध्यक्ष अतुल वत्स से मिले निर्देश के अनुसार आज मधुबन-बापूधाम योजना से सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता अभियंत्रण, विद्युत, उद्यान अधिकारी, नगर नियोजक एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ योजना का निरीक्षण किया |
जिसमें मुख्यतः योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहे अवरोधों एवं उनसे सम्बन्धित कारणों का संज्ञान लिया गया। किसानों के विवादों से आ रही समस्या के निस्तारण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही रिक्त सम्पत्तियों को भी संज्ञानित किया गया एवं इन सम्पत्तियों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
मधुबन-बापूधाम योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बुनकर मार्ट में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी एवं स्थल पर सम्बन्धित को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।