गुलाम नबी आजाद को मिली यूपी की ज़िम्मेदारी


1465742346626politics
नई दिल्ली: अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा। इन चुनावों के लिए सभी पार्टियां कमर कसे हुए हैं। इस बीच हाल ही में हुए विधानसभा चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस भी मानो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कांग्रेस ने अपने संगठन में छोटा फेरबदल करते हुए अपने दो पुराने दिग्गजों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। गुलाम नबी आजाद और कमलनाथ को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटि में महासचिव बना दिया है।
इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद को उत्तर प्रदेश का जिम्मा और कमलनाथ को पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश का प्रभार मधुसूदन मिस्त्री और पंजाब और हरियाणा का प्रभार शकील अहमद के पास था।

Scroll To Top
Translate »