गोमती रिवर फ्रण्ट के डायाफ्राम वाल का निर्माण निर्धारित अवधि से पहले करायेः मुख्य सचिव


 

 

AlokRanjan_PTI_NEW

लखनऊ प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि गोमती रिवर फ्रण्ट के डायाफ्राम वाल का निर्माण निर्धारित अवधि के एक वर्ष पूर्व ही मार्च, 2016 तक पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने गोमती रिवर फ्रण्ट में पार्किंग, पीने के पानी तथा टाॅयलेट्स की समुचित व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्लान्टिंग के समय एक प्रजाति के पेड़ों को सीरीज में एक साथ लगाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रेन प्ले एरिया में उपकरणों की स्थापना बच्चों के खेल के अनुसार सिक्वेन्स में कराई जाये। उन्होंने कहा कि इण्टरसेप्टिन्ग ट्रंक ड्रेन का निर्माण निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार निर्धारित गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष केे सभागार में गोमती रिवर फ्रन्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। साईकिल ट्रैक, वाकिन्ग एण्ड जाॅगिन्ग ट्रैक सम्बन्धी प्रगति के साथ-साथ इन टैªक्स में उपयोग की जाने वाली कंक्रीट का अधिक उपयोग न किये जाने के उनके निर्देश पर सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जहाॅं अधिक फिलिन्ग की गयी है, वहाॅं डिजाईन के अनुसार ट्रैक के दोनों किनारों पर मात्र 17.5 से.मी. मोटाई में आर.सी.सी. की दीवार बनाकर बीच में मिट्टी कम्पैक्ट करके उसके ऊपर 12.5 से.मी. की आर.सी.सी. ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि जहां फिलिंग की मात्रा कम है वहाॅं मात्र 12.5 से.मी. मोटाई में आर.सी.सी. टैªक का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रकार न्यूनतम कंक्ररिट का उपयोग इस परियोजना में किया जा रहा है।

श्री रंजन ने यह भी निर्देष दिये गये कि गोमती रिवर फ्रण्ट में पार्किंग, पीने के पानी तथा टाॅयलेटस की समुचित व्यवस्था की जाये जहाॅं तक सम्भव हो इन्हें हवादार रखा जायेगा। उन्होंनेे इण्टरसेप्टिंग ट्रंक ड्रेन से नालों के इण्टरसेप्षन से निकलने वाले ळंतइंहम को ले जाने एवं उसके डिस्पोजल हेतु नगर निगम को निर्देष दिये कि सिंचाई विभाग, जल निगम एवं नगर निगम की यथाषीघ्र एक संयुक्त बैठक बुलाकर कार्यक्रम बनाया जाये। उन्होंने जल निगम को गोमती वीयर के डाउनस्ट्रीम में इण्टरसेप्टिंग ड्रेन द्वारा छोडे जाने वाले डिस्चार्ज को भरवारा एस0टी0पी0 तक पहुॅंचाने की कार्यवाही प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोमती वियर से हार्डिंग ब्रिज तक गोमती रिवर के दोनों तटबन्ध के मध्य स्थित सरकारी भूमि को सिंचाई विभाग के नाम दर्ज करने के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं प्रमुख सचिव, आवास को आमंत्रित करते हुये एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाने के निर्देष दिये।

प्रमुख सचिव सिंचाई श्री दीपक सिंघल द्वारा अवगत कराया गया कि पुलों के इल्यूमिनेषन का कार्य 31 मार्च, 2016 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि रबर डैम का कार्य प्रगति पर है, जो निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो जायेगा। गोमती नदी में क्रूस चलाने का भी प्रस्ताव है, जिसके लिये (जल परिवहन) इंग्लिष पीरियड में बनी वियर को तोड़ने की आवष्यकता बताई गयी।


Scroll To Top
Translate »