सलमान को गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है


 

kat-1-632x400

सलमान खान को रियो ओलंपिक 2016 का गुडविल एंबेसडर बनाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर बॉलीवुड और खेल जगत से नई नई प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. अब इस पूरे मसले पर ऐश्वर्या राय सलमान खान के समर्थऩ में उतरी हैं. नाम लिए बिना ऐश्वर्य़ा राय ने सलमान को रियो ओलंपिक का ब्रैंड एंबेसडर बनाए जाने का समर्थन किया. ऐश्वर्या ने कहा है कि जो भी देश के लिए कुछ करता है उसकी तारीफ की जानी चाहिए. इतना ही नहीं सलमान खान एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने भी इस विवाद पर अपनी राय रखी है.

 

 


Scroll To Top
Translate »