सरकार ब्लैकमनी को व्हाइट करने के लिए फेयर एंड लवली योजना लेकर आयी है—–राहुल गांधी


 
2016_3$largeimg202_Mar_2016_170620280

नयी दिल्ली :  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बोलते हुए कहा कि सरकार ब्लैकमनी को व्हाइट करने के लिए फेयर एंड लवली योजना लेकर आयी है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने रोहित वेमुला की हत्या समेत सरकार की कई योजनाओं पर सवाल खड़े किये. राहुल गांधी ने ‘ मेक इन इंडिया’ पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसके लोगो में  ‘बब्बर शेर’ तैयार किया गया है, स्टेट जल जाता है और बब्बर शेर दिख रहा है.

आपने बब्बर शेर दिखा दिये आप ये बताइये कि कितने लोगों को रोजगार दिया. मैं जब लोगों से पूछता हूं कि कितने लोगों को रोजगार मिला, तो कोई हां में जवाब नहीं देता है.  मोदी जी ने मनरेगा की आलोचना की थी. कल मैंने आंख बंद की, तो लगा चिदंबरम जी हैं. जिस मोदी ने मनरेगा की आलोचना की वे मनरेगा के लिए पैसे आवंटित कर रहे थे.  थोड़ा डर लगता है बड़े पावरफुल आदमी हैं मोदी जी मैं जानता हूं लेकिन अब लोग सवाल पूछ रहे हैं. पहला सवाल रोहित वेमुला ने उठाया. उसने पूछा मैं दलित हूं इसलिए मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है. उसकी आवाज आपने दबायी और उसने आत्महत्या कर ली.
नरेंद्र मोदी ने न रोहित वेमुला की मां को न फोन किया, न एक शब्द बोला. फिर जेएनयू में कन्हैया खड़ा होता है, 20 मिनट का भाषण देता है. 20 मिनट में उसने हिंदुस्तान के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा. उसको आप अरेस्ट करते हो. कानून के खिलाफ किसी ने एक शब्द कहा तो उसे गिरफ्तार करो. अापने तो उन्हें खुला छोड़ दिया है. 60 प्रतिशत जेएनयू छात्र पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक हैं.
विपक्ष की ओर इशारा करते हुए राहुल न कहा आपलोग सबकुछ जानते हो, आप जीवन में कभी गलती नहीं करते हैं. एक तरफ गांधी, दूसरे तरफ सावरकर. एक हिंसा करता है, दूसरा अहिंसा का संदेश देता है. राहुल के इस बयान पर हंगामा हुआ और सत्तापक्ष ने विरोध जताया. आसन ने इस पर कहा कि वे रिकाॅर्ड चेक कर इसे उससे हटाने के बारे में निर्णय लेंगे.
राहुल गांधी ने सत्तापक्ष से पूछा कि आप बताओ सावरकर आपके हैं या नहीं, या आपने उन्हें हटा कर फेंक दिया? अगर आपने ऐसा किया तो अच्छा किया. उन्होंने कहा कि आप रोहित वेमुला के पीछे इसलिए पड़े क्योंकि वे दलित था. आप जेएनयू को कुचलना चाहते हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे. धर्म की किस किताब में लिखा है कि टीचर को पीटा जाना चाहिए, मीडिया को मारा गया कोर्ट परिसर में, स्टूडेंट को मारा गया, तो आपने एक शब्द क्यों नहीं कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि एक देश में नागरिकों में रिश्ता होता है, अगर वह खत्म हो जाता है तो देश नष्ट हो जाता है. मैं रिश्तों को सेल्यूट करता हूं. तिरंगे को सेल्यूट करता हूं, तो उसके पीछे रिश्तों को सेल्यूट करता हूं, कपड़े को सेल्यूट नहीं करता. मुसलिम हिंदू के यहां होली में जाता है, एक मुसलिम के यहां हिंदू ईद में जाता है, ईसाई महिला गुरुद्वारा जाती है.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा कि मनरेगा बहुत खराब योजना है. लेकिन, जेटली जी मेरे पास आये और बोले मनरेगा बहुत अच्छी योजना है, मैंने उनसे कहा कि यह बात अाप अपने बॉस को बताइए. राहुल ने कहा कि जब मनरेगा के लिए बड़ी राशि का एलान किया गया तो मैंने अपनी आंखें बंद कर ली और मुझे लगा कि चिदंबरम बजट पेश कर रहे हैं.
मैं झंडे की रक्षा करता हूं, रिश्ते की रक्षा करता हूं, हर एक नागरिक की आवाज की रक्षा करता हूं. झंडे के सम्मान का मतलब है कि हम हर एक भारतीय का सम्मान करें. लेकिन जब मैं जेएनयू गया तो मुझे अभाविप छात्रों ने काला झंडा दिखाया. अपशब्द कहे.
प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी सोच पर देश नहीं चला सकते हैं, पीएम देश नहीं हैं, देश पीएम नहीं है, पीएम क्यों नहीं कांग्रेस नेताओं से बात करते हैं. उन्होंने कहा कि नागा समझौते का क्या हुआ? वह हवा में उड़ गया, बॉय बाॅय नागा समझौता.
राहुल गांधी ने कहा कि आपको आरएसएस के जो टीचर बताते हैं, वही सही है. दुनिया की राय की कोई अहमियत आपके लिए नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के समय गुजरात के मुख्यमंत्री वहां नहीं गये. 200 लोग मारे गये थे. हमने पूरी दुनिया को आतंकवाद पर विश्वास में लिया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पाक दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना किसी विजन के वे पाकिस्तान नवाज से चाय पर चर्चा करने चले गये.
राहुल गांधी ने कुछ देशों के तानाशाहों का नाम लेते हुए मोदी की उनसे तुलना की, जो रोज अपने झंडे को तो सलाम करता था, लेकिन वह अपने देश में नागरिकों के बीच दूरियां बढ़ाता था, जिस कारण वे देश टूट गये. राहुल ने युगोस्लाविया व पाकिस्तान का नाम लिया. राहुल ने कहा कि मोदी आखिर राजनाथ जी की, आडवाणी जी की, सुषमा जी की क्यों नहीं सुनते हैं?

Scroll To Top
Translate »