राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है : अखिलेश यादव
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर आई0पी0एल0 की टीम गुजरात लॉयन्स ने मुलाकात की। टीम के कप्तान श्री सुरेश रैना, गेंदबाज श्री प्रवीण कुमार तथा अन्य सदस्यों ने कानपुर के ग्रीन पार्क में आई0पी0एल0 के आयोजन के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उनके प्रयासों के चलते ही कानपुर में आई0पी0एल0 के मैचों का आयोजन सम्भव हो सका है। श्री रैना ने कहा कि ग्रीन पार्क में सभी सुविधाएं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की हैं और इस मैदान पर क्रिकेट खेलने में उन्हें तथा उनकी टीम को बहुत आनन्द आया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है। शीघ्र ही, लखनऊ में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें विश्वस्तरीय मैच आयोजित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में खेल अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जा रहा है और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल के अलावा टीम के सदस्य श्री रवीन्द्र जडेजा, श्री ड्वाइन ब्रावो सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।