नई दिल्ली : भारतीय टीम के गेंदबाज हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके एक रोमांचक जीत के हीरो बन गए है। सोशल मीडिया पर इसके बाद उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमे वे एक लड़की के साथ नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या के साथ सुर्खियां बटोर रहीं यह मॉडल लीशा शर्मा हैं।
हालांकि इस फोटो पर हार्दिक तो कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीशा जमकर उनकी तारीफों के पुल बांध रही हैं। जमशेदपुर की रहने वाली लीशा ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि वे जमीन से जुड़े, शांत और एक परफेक्ट शख्स हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं। साथ ही यह भी कहा ही इसमें कोई शक नहीं है की हार्दिक एक परफेक्ट डेटिंग मटेरियल है। हालांकि लीशा यह भी कहती हैं कि उन्हें रणवीर सिंह से प्यार है।