घटित जघन्य अपराधों की प्रदेश के किसी भी कोने में पुनरावृत्ति हुई तो सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों की खैर नहीं: मुख्य सचिव


indextt65r4
लखनऊ:   उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दीपक सिंघल ने प्रमुख सचिव गृह को कड़े निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में घटित जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई समय से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों की रोकथाम हेतु समय से आवश्यक कार्यवाही न करने वाले लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी जनपद में ऐसे जघन्य अपराधों की पुनरावृत्ति हुई तो वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
श्री सिंघल ने प्रमुख सचिव, गृह को यह भी निर्देश दिये हैं कि भविष्य में ऐसे जघन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु किये जाने वाले आवश्यक उपायों के बारे में पुलिस महानिदेशक के साथ अविलम्ब बैठक कर गहन विचार-विमर्श कर प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जघन्य प्रकृति के आपराधिक मुकदमों का त्वरित निस्तारण फास्ट टैªक कोर्ट के माध्यम से कराये जाने हेतु प्रमुख सचिव, न्याय के साथ विचार-विमर्श कर उनका अभिमत प्राप्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

Scroll To Top
Translate »