आकांक्षा समिति एवं के0जी0एम0यू0 के तत्वावधान में आयोजित
दो द्विवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती अनीता सिंघल ने कहा है कि जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब लोगों के सहायतार्थ रक्तदान कर उन्हें निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने जनपद स्तर पर गठित आकांक्षा समिति की सदस्याओं एवं समाजसेवी संस्थाओं को भी असहाय, गरीब एवं कैंसर पीड़ित रोगियों को भी निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने हेतु ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन जनपद स्तर पर भी कराने हेतु सहयोग करने का अनुरोध किया।
आकांक्षा समिति ऐसे लोगों के साथ-साथ कैंसर पीड़ित रोगियों को भी निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने हेतु ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन करा रही है। उन्होंने कहा कि असहाय एवं कैंसर पीड़ित रोगियों के इलाज हेतु हर संभव सहायता देने हेतु आकांक्षा समिति की सभी शाखायें प्रयत्नशील हैं।
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती अनीता सिंघल ने यह उद्गार आज इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट में आकांक्षा समिति एवं के0जी0एम0यू0 के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के उपरान्त व्यक्त कर रहीं थीं।
रक्तदान शिविर में आई0आई0एम0 के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के शुभारम्भ के उपरान्त श्रीमती अनीता सिंघल ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं अल्पाहार भी वितरित किये।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षा श्रीमती ऊषा गुप्ता, आकांक्षा समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती सिम्मी शर्मा, श्रीमती ऊषा शर्मा, सचिव श्रीमती रेणुका पाण्डेय, अध्यक्षा जिला आकांक्षा समिति श्रीमती प्रीति राजशेखर सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यायें उपस्थित थीं।